जागरण संवाददाता, । अगर आपमें हुनर है तो व्यापार करें, इसके लिए पांच लाख तक ऋण मिलेगा। बेरोजगारी आपको नहीं सताएगी। अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले बेरोजगार युवा व युवतियों के लिए खुशखबरी है। उन्हें रोजगार के लिए एक से लेकर पांच लाख तक का ऋण आसानी से मिलेगी।
- बेरोजगार न हों निराश, पांच लाख का मिलेगा ऋण, कर सकते हैं रोजगार
- 08 मार्च तक कर सकते हैं ऋण के लिए कर सकते हैं आवेदन
- 18 साल से अधिक उम्र के लोग कर सकते हैं आवेदन
बेरोजगार युवक-युवतियों को आवेदन जिला अल्पसंख्यक कार्यालय में जमा करना होगा। ओवदन जमा करने का कार्य सात फरवरी से शुरू हो गया है। जो आठ मार्च तक चलेगा। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार योजना के अंतर्गत साल 2020-21 व 2021-22 के लिए आवेदन जमा हो रहा है। कोरोना के कारण पिछले साल का लाभ भी बेरोजगार लोगों को नहीं मिल पाया था। इस कारण इस बार दो साल की राशि बचे होने के कारण दोनों साल के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं।
योजना का लाभ लेने वाले लोगों को एक साल में महज पांच प्रतिशत सलाना ब्याज की दर से देना होगा। लोन का लाभ लेने वाले की उम्र 18 से लेेकर 50 साल तक का होना चाहिए। इसके साथ ही आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय भी चार लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। महिला आवेदनकर्ता को विभाग के द्वारा प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले लोन के आवेदन स्वीकृत किए जाएंगे।