Latest News नयी दिल्ली पटना बिहार राष्ट्रीय

Bihar Politics : विधायकों की ‘पलटी’ पर बिफरीं पूर्व CM राबड़ी देवी, सुना दी खरी-खोटी


 पटना। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बृहस्पतिवार को पाला बदलने वाले विधायकों को लेकर पूछे गए सवाल पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने खरी-खोटी सुनाने के अंदाज में नसीहत दी कि किसी को जाना ही है तो इस्तीफा देकर जाना चाहिए।

बता दें कि बिहार में सत्ता बदलने के बाद से पाला बदलने का ‘खेल’ जारी है। इसी क्रम में बीती 27 फरवरी को कांग्रेस के दो और राजद के एक विधायक ने सदन में अपना पाला बदल लिया था। तीनों सत्ता पक्ष की ओर जाकर बैठ गए थे।

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने विधानसभा में जाने के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान वह विधायकों के पाला बदलने के घटनाक्रम से नाराज दिखाई दीं। उन्होंने जवाब देने के क्रम में भड़कते हुए कहा कि ले जाता है, तो पहले क्यों नहीं जिताकर लाता है।

इसके बाद राबड़ी से पूछा गया कि कहां कमी रह गई थी आपकी पार्टी में? इस पर राबड़ी ने कहा कि कहीं कमी नहीं है, हमारी पार्टी में सब सही है। चार-चार विधायकों के पार्टी छोड़कर चले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लाज-शर्म नहीं है, जाना ही था तो इस्तीफा करके जाते।