- शिक्षा मंत्री के आवास के घेराव के दौरान एसटीईटी के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठियां चलाई. इसमें कई छात्र घायल हो गए. तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सरकार लाठी वाली सरकार है.
पटनाः राजधानी पटना में मंगलवार को शिक्षा मंत्री के आवास के घेराव के दौरान एसटीईटी के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठियां चलाई. इसमें कई छात्र घायल हो गए. दिसंबर 2020 में एसटीईटी पास करने वाले परीक्षार्थी छठे चरण के नियोजन में शामिल करने के लिए प्रदर्शन कर रहे थे. इधर, इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सरकार लाठी वाली सरकार है. छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज करवाती है. सरकार बेशर्म हो चुकी है. जनता से नीतीश कुमार को कोई लेना देना नहीं है. जिस बर्बरता से लाठीचार्ज की गई है नीतीश कुमार भीष्म पितामह हैं. कहा कि सरकार नौजवानों की भविष्य खराब कर रही है.
नीतीश कुमार थके हुए मुख्यमंत्री हैं : तेजस्वी
उधर, जहानाबाद के एक युवक के रिजल्ट पर मलयालम एक्ट्रेस की तस्वीर को लेकर भी उन्होंने निशाना साधा. कहा कि बिहार में केवल धांधली हो रही है. अगर धांधली नहीं हुई होती तो मलयालम की हिरोइन परीक्षा पास नहीं कर जाती. नीतीश थके हुए मुख्यमंत्री हैं.