Latest News नयी दिल्ली पटना

Bihar Teacher News: 500 BPSC शिक्षकों की नौकरी खतरे में! शिक्षा विभाग ने दिया जांच का आदेश


भभुआ। भभुआ जिले में बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित पांच सौ शिक्षकों के कागजातों की जांच की जाएगी। इन शिक्षकों के कागजात बीपीएससी पोर्टल पर अपलोड किए गए हैं। जिनका सत्यापन सही तरीके से नहीं हो पाया है। पोर्टल पर अपलोड किए गए मूल प्रमाण पत्र अपठनीय हैं।

Bihar Teacher News बिहार में 500 बीपीएससी शिक्षकों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है। शिक्षा विभाग ने इसको लेकर जांच का आदेश दिया है। दरअसल बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 500 शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच होगी। इन दस्तावेजों को बीपीएससी पोर्टल पर अपलोड किया गया था लेकिन सत्यापन में समस्या आई क्योंकि मूल प्रमाण पत्र अपठनीय हैं।

इस मामले में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कृष्ण मुरारी गुप्ता ने संबंधित शिक्षकों के अलावा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और प्रधानाध्यापक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। जिसमें शिक्षकों को अपने मूल प्रमाण पत्र के साथ जिला शिक्षा कार्यालय में स्थित बीपीएससी कोषांग में जांच के लिए उपस्थित होना होगा।