पटना। पिछले काफी समय बिहार में एक सवाल काफी सुर्खियों में है। बिहार में कैबिनेट का विस्तार (Bihar Cabinet Expansion) कब तक होगा? बार-बार इसको लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं। इस मामले में अब एक नया अपडेट आ गया है। बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर नेताओं को अभी कम के कम दस दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा।
राज्य मंत्रिमंडल में अपना स्थान तय मान रहे लोगों को अभी कम से कम दस दिनों की प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। सत्ता के गलियारे में इस बात की चर्चा है कि प्रस्तावित ब्रिटेन की यात्रा से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की वापसी के बाद ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा।
11-12 मार्च को वापस लौटेंगे नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री सात को विदेश यात्रा पर रवाना हो रहे और 11-12 मार्च तक लौटेंगे। उसके बाद ही मंत्रिमंडल विस्तार संभव है। जिस तिथि तक मंत्रिमंडल विस्तार संभावित है, उस तिथि तक चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता के भी प्रभावी हो जाने की संभावना है।
गौरतलब है कि भाजपा कोटे से अभी 13 और मंत्री बनाए जा सकते हैं। यह कयास लगया जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा के कई वरिष्ठ विधायकों की किस्मत चमक सकती है।
इसमें बुजुर्गों को ज्यादा वरियता देने की कवायद भी चल रही है। हालांकि कुछ युवा चेहरे भी सम्मिलित किए जाएंगे। पर, पार्टी निर्णय से पहले कई पहलुओं पर फीडबैक जुटा रही है।