News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अरुणाचल प्रदेश के लोहित जिले में भगवान परशुराम की 51 फुट ऊंची कांस्‍य प्रतिमा की आधारशिला रखी


लोहित, । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के लोहित जिले के परशुराम कुंड पर भगवान परशुराम की 51 फीट की कांस्य प्रतिमा का शिलान्यास किया। यह प्रतिमा विप्र फाउंडेशन की ओर से स्थापित की जा रही है। साथ ही अमित शाह ने यहां परशुराम कुंड स्थल पर मंदिर का जीर्णोद्धार कर स्थापित की गई 6 फुट की परशुराम जी की प्रतिकृति का अनावरण भी किया।

 

प्रेस विज्ञप्‍ति‍ के मुताबिक केंद्र की प्रसाद योजना के तहत विकसित की जा रही इस परियोजना में केंद्र और अरुणाचल सरकार के साथ विप्र फाउंडेशन प्रमुख रूप से भागीदार बना है। प्रधानमंत्री मोदी खुद परशुराम कुंड को देश के प्रमुख तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने में दिलचस्‍पी दिखा रहे हैं। पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने ही साल 2021 में सबसे पहले केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को परशुराम कुंड विकास की आधारशिला रखने को भेजा था।