Latest News नयी दिल्ली पटना बिहार

Bihar : तेजस्वी यादव पर क्यों तमतमा गए अश्विनी चौबे? दे दिया ओपन चैलेंज


पटना। देश भर में 20 मई को पांचवें चरण का चुनाव होना है। इस बीच, बिहार में सियासी सरगर्मी और तेज हो गई है। लालू यादव (Lalu Yadav) की पार्टी राजद लगातार भाजपा को तमाम मुद्दों पर घेर रही है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मीडिया से बात करते हुए भाजपा को महंगाई की ‘मां’ और बेरोजगारी को ‘बाप’ बताया। इसपर सियासत तेज हो गई है।

 

बिहार में भाजपा के कद्दावर नेता अश्विनी चौबे (Ashwini Chaubey) ने तेजस्वी को करार जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के मां-बाप बेरोजगारी और महंगाई हैं तो उनके(तेजस्वी यादव) मां-बाप कौन हैं? वे अपने पोस्टर में अपने मां-बाप का नाम क्यों नहीं दे रहे? इसलिए क्योंकि जंगलराज उन्होंने लाया था।

उन्होंने आगे कहा कि अगर हिम्मत है तो जंगलराज लाने वालों का फोटो पोस्टर में छापे। भाजपा ने महंगाई, बेरोजगारी को सदा के लिए हटाया है, आगे भी भाजपा भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाना चाहता है। हमने साढ़े 4 करोड़ लोगों को रोजगार देने का काम किया है।

पीएम ने अब तक बिहार के लिए कुछ नहीं कहा- तेजस्वी यादव

Bihar News बता दें कि तेजस्वी ने कहा था कि चार चरण के चुनाव खत्म हो गए हैं लेकिन गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई के बारे में प्रधानमंत्री ने अब तक एक शब्द नहीं कहा है। उन्होंने कहा कि पीएम ने अब तक बिहार के लिए कुछ नहीं कहा, नाही बिहार को विशेष राज्य बनाने के लिए कुछ कहा।

तेजस्वी ने कह कि भाजपा के लोगों को काम से मतलब नहीं है। झूठ बोलना, नफरत फैलाना और आपस में लड़वाना, इनका(भाजपा) केवल ये ही काम है।