मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा के सियासी जंग को लेकर बिहार में सियासत गरम है। इसी बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी नीतीश कुमार पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश चाहते ही नहीं हैं कि उनसे बेहतर कोई सत्ता में आए, इसलिए उन्होंने तेजस्वी यादव को चुना है।
प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को इसलिए चुना, क्योंकि वह जानते हैं कि 2025 के बाद वे मुख्यमंत्री नहीं होंगे। ऐसे में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार को नुकसान होगा। तब लोग फिर से वापस आएंगे और नीतीश कुमार को चुनेंगे। नीतीश कुमार अपनी विरासत को जारी रखना चाहते हैं, इसलिए वह नहीं चाहते कि उनसे बेहतर कोई सत्ता में आए।
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा तो प्रशांत किशोर जन सुराज पदयात्रा निकाल रहे हैं। पिछले दिनों गोपालगंज के बरौली में प्रशांत किशोर ने बिहार की बदहाल हालत के लिए नीतीश कुमार को जिम्मेवार ठहराया था। उन्होंने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी खराब है कि मैं पदयात्रा के दौरान जिन पंचायतों, कस्बों से गुजरा, वहां अब तक कोई भी सुचारू रूप से चलने वाला अस्पताल नहीं दिखा। बिहार की पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था ग्रामीण चिकित्सकों और सर्विस प्रोवाइडर पर ही निर्भर है।
प्रशांत किशोर ने समाधान यात्रा पर भी तंज किया था। उन्होंने कहा कि 17 साल मुख्यमंत्री रहने के बाद नीतीश कुमार को एहसास हुआ है कि कुछ समाधान करने की जरूरत है। ये अच्छी बात है, लेकिन अपने बंगले से निकलकर परिसदन सर्किट हाउस में बैठकर अफसरों के साथ बैठकर परिचर्चा करना यात्रा कैसे हो गई?