News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

Bijnor Election Voting: मतदाता सूची में दिखाया मृत, वोटर कार्ड लेकर पहुंचीं नरगिस नहीं डाल सकीं अपना वोट


बिजनौर,  बिजनौर में आज दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। बड़ी संख्‍या में लोग बूथ पर पहुंच रहे हैं। लेकिन इस बीच लापरवाही भी सामने आ रही है। ऐसा ही कुछ हुआ नरगिस पत्नी जाकिर के साथ, वे गई तो थी गांव टूंगरी के मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए लेकिन मतदाता सूची में उन्‍हें मृत दिखा दिया। इससे नरगिस बेहद मासूय हुईं और उन्‍हें वहां से बगैर वोट डाले ही वापस लौटना पड़ा। हालांकि उनके पास वोटर आइडी कार्ड है, जिसे उन्‍होंने मीडिया को भी दिखाया। मतदाता सूची में मृत घोषित की गई नरगिस अपना फोटो पहचान पत्र दिखाती रहीं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके अलावा कुछ लोगों को छोटी मोटी परेशानियों से रूबरू होना पड़ा।

ईवीएम में खराबी

इस बीच नूरपुर के खालसा इंटर कॉलेज की बूथ संख्या 278 पर ईवीएम में खराबी आने की वजह से 20 मिनट तक मतदान बाधित रहा। वहीं गांगू नंगला के मतदान केंद्र पर पहली बार वोट डालने आई मुस्लिम युवती हिना परवीन अति उत्साहित दिखी। नगीना के आईएएस जुनैद अहमद के पिता जावेद हुसैन व माता आयशा राजा के साथ मतदान किया। इस बीच धामपुर में केएम इंटर कॉलेज के बूथ संख्या-74 पर वोट करने से रोकने संबंधी एक ट्वीट किया गया। अधिकारियों में हड़कंप मच गया था। लेकिन अफसरों की जांच में यह झूठी साबित हुई।