News TOP STORIES बंगाल

BJP उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, TMC के 200 कार्यकर्ताओं पर आरोप


गुरुवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) असम (Assam) में दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है. शांतिपूर्ण बगैर किसी गड़बड़ी के मतदान कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. हालांकि दूसरे चरण (Second Phase Voting) के मतदान में सभी की निगाहों का केंद्र बंगाल की नंदीग्राम सीट है. यहां से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) मैदान में हैं उनके खिलाफ ताल ठोक रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari). शुवेंदु कभी ममता के खास सिपाहसालर हुआ करते थे. यूं कहें कि बंगाल में दीदी के साम्राज्य का रास्ता शुवेंदु ने तैयार किया था. इस लिहाज से दूसरे चरण की वोटिंग में पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम (Nandigram) सीट तृणमूल कांग्रेस बीजेपी दोनों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन है. दूसरे चरण में आज पश्चिम बंगाल की 30 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, वहीं असम की 39 सीटों पर भी मतदान होगा.