Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Brazil: 25 साल बाद एक बेटी ने अपने पिता के हत्यारे को भेजा जेल, ऐसे पूरा हुआ इंतकाम


 

Hero Image
बेटी ने 25 साल बाद लिया अपने पिता की हत्या का बदला (फोटो- सोशल मीडिया)

 बोआ विस्टा। Gislayne Silva de Deus: ब्राजील के बाओ विस्टा की रहने वाली गिस्लेने डे डेउस की कहानी आपको फिल्मी लग सकती है, लेकिन उनकी कहानी सच है। दरअसल, जब गिस्लेने डे डेउस सिर्फ 9 साल की थी तो उनके पिता की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। गिस्लेने सिल्वा 5 बहनों में सबसे बड़ी थी। पिता की मृत्यु के बाद पूरे घर की जिम्मेदारी उनके कंधों पर थी लेकिन इस बीच उन्होंने हार नहीं मानी और कसम खाई की अपने पिता के हत्यारे को सजा दिलाकर ही दम लेंगी।

Gislayne Silva de Deus ब्राजील के बाओ विस्टा की रहने वाली गिस्लेने डे डेउस ने आखिरकार अपने पिता की हत्या का बदला ले लिया है। डेउस ने अपने पिता के हत्यारे को करीब 25 साल बाद जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है। डेउस ने हत्यारे को देखकर कहा तुम पाताल में भी छिपे होते तो वहां से भी तुम्हें ढूंढ निकालती।

अपने पिता के हत्यारे को पकड़ने के लिए उन्होंने पुलिस अधिकारी बनने का सपना देखा और उसे सच भी कर लिया और अब करीब 25 साल बाद हत्यारा सलाखों के पीछे है।