Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

भाजपा विधायक रेणुकाचार्य ने मुख्‍यमंत्री और शिक्षा मंत्री से मदरसों पर प्रतिबंध लगाने का किया अनुरोध


बेंगलुरू, । भाजपा विधायक एमपी रेणुकाचार्य (BJP MLA MP Renukacharya) ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) और शिक्षा मंत्री बीसी नागेश से मदरसों पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया है। उन्‍होंने आरोप लगाया है कि मदरसों में कथ‍ित तौर पर राष्ट्रविरोधी पाठ पढ़ाए जाते हैं। रेणुकाचार्य (BJP MLA MP Renukacharya) यहीं नहीं रुके उन्‍होंने कांग्रेस पर हिजाब का मुद्दा उछालने का भी आरोप लगाया है।

कर्नाटक के सीएम के राजनीतिक सचिव एवं भाजपा विधायक एमपी रेणुकाचार्य ने कहा कि मैं सीएम (Basavaraj Bommai) और शिक्षा मंत्री से मदरसों पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध करता हूं। मदरसों में राष्ट्रविरोधी पाठ पढ़ाए जाते हैं। उन्‍होंने सवाल किया कि क्या हमारे पास अन्य स्कूल नहीं हैं जहां हिंदू और ईसाई छात्र एकसाथ पढ़ाई करते हैं? हम जिन पाठ्यक्रमों को हम बाकी स्कूलों में पढ़ाते हैं या तो उन पर प्रतिबंध लगा दिया जाए या सभी स्‍कूलों में समान रूप से उन सिलेबस को पढ़ाया जाए…

 

भाजपा विधायक ने कांग्रेस पर भी करारा हमला बोला। उन्‍होंने कहा- मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि हिजाब का मुद्दा किसने बनाया, आप या हम? क्या वोट बैंक आपके लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है? रेणुकाचार्य ने सवाल किया कि मैं कांग्रेस से पूछता हूं, हमें मदरसों की जरूरत क्यों है? मदरसे किस बात का प्रचार करते हैं? उन्‍होंने आरोप लगाया कि मदरसे कथित तौर पर मासूमों को भड़काते हैं। ऐसी शिक्षा लेकर वे बच्‍चे देश के खिलाफ जाएंगे और कभी भी भारत माता की जय नहीं कहेंगे…