News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली बंगाल मध्य प्रदेश राष्ट्रीय

Breaking Hindi Today : आसनसोल संसदीय सीट से आगे चल रहे शत्रुघ्न सिन्हा,


नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के मोरबी में हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि हनुमान जयंती के पावन पर्व पर आप सभी को और समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। वहीं, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने चिथिरई उत्सव हादसे पर पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने तुरंत सीएम राहत कोष से मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल हुए शख्स को 2 लाख रुपये प्रदान करने का आदेश दिया। साथ ही देश की एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की मतगणना जारी है। इसमें पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट और छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और बिहार की एक-एक विधानसभा सीट शामिल है।

  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान

     

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि खरगोन में पूरी तरह से शांति है। हमने फैसला किया है कि जिनके घरों और संपत्तियों को दंगाइयों के द्वारा नुकसान पहुंचाया गया है उसमें 10 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें फिर से बनाया जाएगा। शासन इसमें सहयोग करेगा।

     

     


  • ममता बनर्जी ने किया ट्वीट

    ममता बनर्जी ने किया ट्वीट

     

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने आसनसोल संसदीय क्षेत्र और बालीगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आभार जताया है। उन्होंने TMC उम्मीदवारों क जनादेश देने के लिए धन्यवाद दिया है। आसनसोल से पार्टी के शत्रुघ्न सिन्हा और बालीगंज से बाबुल सुप्रियो आगे चल रहे हैं।

     

     


  • 6 नेताओं ने ली मंत्रिपद की शपथ

     

    मणिपुर में राज्य मंत्रिमंडल के छह नए मंत्रियों ने आज इम्फाल में शपथ ली। इनमें लेटपाओ हाओकिप, डा सपम रंजन सिंह, लीशंगथेम सुशीलद्रो सिंह, हीकम डिंगो सिंह, बसंत सिंह और खादिम वसुम ने मंत्री पद की शपथ ली है।

     

     

  • 01:30 PM, 2022-04-16T13:52:05

    तीन सीटों पर पिछड़ी बीजेपी

     

    बिहार में बोचहां विधानसभा सीट पर RJD उम्मीदवार अमर कुमार पासवान आगे चल रहे हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा नीलांबर वर्मा आगे चल रहे हैं। इसके अलावा कोल्हापुर उत्तर (महाराष्ट्र) विधानसभा सीट पर कांग्रेस के जाधव जयश्री चंद्रकांत आगे हैं।

     


  • पाकिस्तान के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने दिया इस्तीफा

     

    रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, पाकिस्तान के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा नेशनल असेंबली के सचिव कार्यालय को भेज दिया है।

     


  • आसनसोल में ज़रूर जीतेंगे शत्रुघ्न सिन्हा- बाबुल सुप्रियो

     

    बालीगंज उपचुनाव सीट से TMC के उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो का बयान आया है। उन्होंने कहा कि ये रूझान TMC कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल है। दीदी ने जैसे पूरी टीम को गाइड किया है इसका आभार है। आसनसोल के लोग थोड़े रूठे हुए थे और उनका रूठना जायज़ है। मुझे यकीन था कि शत्रुघ्न जी आसनसोल में ज़रूर जीतेंगे।

     

     


  • TMC कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

     

    आसनसोल लोकसभा सीट पर उपचुनाव में पार्टी की बढ़त को देखते हुए टीएमसी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने आसनसोल में ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया।

     


  • आसनसोल संसदीय सीट से आगे चल रहे शत्रुघ्न सिन्हा

     

    चुनाव आयोग के मुताबिक, आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा 3,75,026 वोटों से आगे चल रहे हैं। बीजेपी के अग्निमित्र पाल 2,18,601 वोटों से पीछे हैं। जबकि माकपा के पार्थ मुखर्जी 50,786 मतों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

     

     


  • पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का ऐलान

     

    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि 1 जुलाई 2022 से पंजाब के सभी परिवारों को 300 यूनिट प्रति महीना बिजली मु्फ्त मिलेगी। बीसी, बीपीएल, स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को पहले 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलती थी, अब उन्हें भी 300 यूनिट मुफ्त मिलेगी। ऐसे परिवार जो 2 महीने में 600 यूनिट से अधिक बिजली की खपत करते हैं, जैसे 640 यूनिट या 645 यूनिट तो उन्हें केवल 40 या 45 यूनिट के लिए भुगतान करना होगा। पंजाब सरकार ने 2 किलोवाट तक बिजली लोड करने वाले परिवारों के 31 दिसंबर 2021 तक के पुराने बिजली बिलों को माफ कर दिया है।