नई दिल्ली, । रूस-यूक्रेन के बीच जंग को दो महीने हो गए हैं। दोनों देशों के बीच अब तक कोई सुलह नहीं हो पाई है। इसी बीच अमेरिका ने यूक्रेन के लिए नई सैन्य सहायता की घोषणा की है। साथ ही अमेरिका ने युद्ध से तबाह हुए यूक्रेन में नए सिरे से राजनयिक सहायता की भी घोषणा की। वहीं, पीएम मोदी आज सातवें रायसीना डायलाग का उद्घाटन करेंगे। साथ ही देश में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 2,541 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 1,862 लोग डिस्चार्ज हुए और 30 लोग की कोरोना से मौत हुई है।
-
भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर बोले हार्दिक पटेल
गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि लोग बात करेंगे, मैंने तो बाइडेन की प्रशंसा की थी। जब उन्होंने अमेरिकी चुनाव जीता। क्या इसका मतलब है कि मैं उनकी पार्टी में शामिल हो रहा हूं। अगर प्रतिद्वंद्वी कुछ सराहनीय करता है, तो उसे भी देखने की जरूरत है।
-
सोनिया गांधी के आवास पर चल रही मीटिंग
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर बैठक चल रही है। इस बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता एके एंटनी, जयराम रमेश, पी चिदंबरम और कमलनाथ 10-जनपथ पहुंचे।
-
सीएम बघेल ने राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन में की शिरकत
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा मैं राज्य में सहकारिता आंदोलन की शुरुआत करने वाले ठाकुर प्यारे लाल सिंह को स्मरण करना चाहता हूं। 1945 में सहकारिता की शुरुआत हुई, तब से अब तक सहकारिता यहां फलफूल रहा है।
-
ओम बिरला ने आर्मी स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सिंगापुर में इंडियन नेशनल आर्मी स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
-
मौके पर पहुंची दमकल की 6 गाड़ियां
दिल्ली दमकल सेवा ने बताया कि सत्य निकेतन क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने की सूचना मिली है। दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। 5 मजदूरों के फंसे होने की आशंका हैं, बचाव अभियान जारी है।
-
दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके में गिरी बिल्डिंग
दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके में एक बिल्डिंग गिर गई है। घटनास्थल पर कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है।
-
अब दिल्ली के दूसरे क्षेत्रों में चलेगा अतिक्रमण अभियान
SDMC मेयर मुकेश सुर्यान ने बताया कि शाहीन बाग, ओखला, तिलक नगर वेस्ट सहित कई वार्ड को चिन्हित किया गया है। मदनपुर खादर में भी अतिक्रमण देखा गया है। सड़क पर जो भी अतिक्रमण है उसे हटाया जाएगा। जहां बिल्डिंग खड़ी हुई है वहां के लिए प्लान तैयार किया गया है और उसे भी आने वाले समय में हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग को तारीखें बता दी गई हैं, एक महीने का प्लान दिया गया है। अतिक्रमण को हटाने के लिए MCD एक्ट के तहत पहले नोटिस नहीं दिया जाता है, लेकिन जहां लोगों ने बड़ी इमारत बना ली है वहां के लिए नोटिस तैयार किया जा चुका है। जिसपर कार्रवाई की जाएगी।
-
सचिन पायलट आज करेंगे सोनिया गांधी से मुलाकात
सचिन पायलट आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात करेंगे।
-
Loudspeaker Controversy: लाउडस्पीकर विवाद पर आदित्य ठाकरे का बयान
लाउडस्पीकर के मुद्दे पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार से भी इस पर बातचीत करेंगे और क्योंकि ये सुप्रीम कोर्ट का मामला है, इसलिए कोर्ट के आर्डर का पालन करते हुए किसी को भी तकलीफ नहीं होनी चाहिए।
-
राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने दी श्रद्धांजलि
गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि दी।
-
Loudspeaker Controversy: देवेंद्र फडणवीस ने बोला सरकार पर हमला
पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हनुमान चालीसा महाराष्ट्र में नहीं बोली जाएगी तो क्या पाकिस्तान में बोली जाएगी, इनको हनुमान चालीसा से इतनी नफरत क्यों है? हम सारे हनुमान चालीसा बोलेंगे अगर सरकार में हिम्मत है तो हमारे ऊपर राजद्रोह लगाकर दिखाएं।
-
Loudspeaker Controversy: लाउडस्पीकर विवाद पर बोले आदित्य ठाकरे
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने लाउडस्पीकर विवाद पर हुई सर्वदलीय बैठक के बाद प्रेस से वार्ता की। उन्होंने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि एक प्रतिनिधिमंडल केंद्र सरकार से मिलकर राज्य में लाउडस्पीकर विवाद के समाधान पर चर्चा करेगा।
-
हिटलरशाही से संघर्ष होता है, संवाद नहीं- देवेंद्र
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमारा मानना है कि हिटलरशाही से संघर्ष होता है, संवाद नहीं। अगर इस प्रकार की प्रवृत्ति यहां पर चलेगी तो हम भी उसका मुकाबला करेंगे। हम गृह मंत्री की बैठक में जाकर क्या करेंगे क्योंकि उस बैठक में मुख्यमंत्री तो उपस्थित ही नहीं हैं।
-
Punjab CM In Delhi: कौटिल्य गवर्नमेंट सर्वोदय बल विद्यालय पहुंचे सीएम मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ चिराग एन्क्लेव में कौटिल्य गवर्नमेंट सर्वोदय बल विद्यालय का दौरा किया।
-
पूर्व सीएम ने उद्धव सरकार पर साधा निशाना
पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने जो बैठक बुलाई थी हमने उसका बहिष्कार करने का फैसला किया, क्योंकि पिछले 3-4 दिनों में जिस प्रकार से पुलिस का उपयोग करते हुए विरोधी पार्टी के लोगों को जान से मारने का प्रयास किया गया। उसके बाद संवाद के लिए जगह कहां बचती है?
-
Punjab CM In Delhi: बीआर अंबेडकर स्कूल पहुंचे सीएम भगवंत मान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कालकाजी के डा बीआर अंबेडकर स्कूल आफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का दौरा किया।
-
Punjab CM In Delhi: मोहल्ला क्लिनिक पहुंचे सीएम भगवंत मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ चिराग एन्क्लेव में एक मोहल्ला क्लिनिक का दौरा किया।
-
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बोलीं यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष
यूरोपीय आयोग अध्यक्ष ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष यूरोपियन यूनियन-भारत संबंधों की 60वीं वर्षगांठ है और मुझे लगता है कि यह संबंध आज पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। हम जीवंत लोकतंत्र हैं, बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं और हम में बहुत कुछ समान है लेकिन हम एक चुनौती का भी सामना कर रहे हैं।
-
Kirit Somaiya: गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मिला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल
किरीट सोमैया सहित महाराष्ट्र भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज गृह मंत्रालय में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की। पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें।
-
BJP leader Kirit Somaiya: भाजपा नेता किरीट सोमैया का बयान
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने हमें आश्वस्त किया है कि महाराष्ट्र में जो हो रहा है, उसके संदर्भ में वह गृह सचिव अजय कुमार भल्ला के साथ विस्तृत में बात करेंगे। उन्होंने ये भी आश्वस्त दिया कि वो मुद्दे पर जल्द से जल्द रिपोर्ट मंगवाएंगे।
-
National Workshop on Innovation Agriculture: सीएम शिवराज ने कार्यशाला में लिया भाग
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नीति आयोग द्वारा आयोजित नवाचार कृषि पर राष्ट्रीय कार्यशाला में भाग लिया।
-
शिवसेना के 16 कार्यकर्ताओं को दी गई जमानत
महाराष्ट्र में खार पुलिस द्वारा कल गिरफ्तार हुए शिवसेना के 16 कार्यकर्ताओं को आज अदालत ने ज़मानत दे दी है। अदालत के आदेश के बाद सभी को रिहा कर दिया गया है। उन्हें अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा के आवास के बाहर हंगामे के बाद गिरफ्तार किया गया था।