News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली बंगाल बिहार राष्ट्रीय लखनऊ

Breaking Hindi Today: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले सीएम शिवराज सिंह चौहान, इंवेस्टर समिट का दिया निमंत्रण


नई दिल्ली, । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि एमपी सरकार की सुशासन की पहल और उनकी परिवर्तनकारी योजनाएं लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव कैसे ला रही हैं, इस पर चर्चा की गई। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि कल की रैली में उत्साह को देखकर हम कह सकते हैं कि भाजपा को फिर से हिमाचल प्रदेश की जनता आर्शीवाद देगी और हम उनकी आशाओं और आकांक्षाओं पर खरे उतरेंगे।

  • पीएम मोदी से मुलाकात बाद बोले सीएम शिवराज

     

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 9 जनवरी को मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन होगा और उसके पहले 7 और 8 को इंवेस्टर समिट का आयोजन होगा। मैंने प्रधानमंत्री जी को निमंत्रण दिया है।

  • पीएम मोदी से मिले सीएम शिवराज सिंह चौहान

     

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि एमपी सरकार की सुशासन की पहल और उनकी परिवर्तनकारी योजनाएं लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव कैसे ला रही हैं, इस पर चर्चा की गई।

  • भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का दावा

     

    हिमाचल प्रदेश में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि कल की रैली में उत्साह को देखकर हम कह सकते हैं कि भाजपा को फिर से हिमाचल प्रदेश की जनता आर्शीवाद देगी और हम उनकी आशाओं और आकांक्षाओं पर खरे उतरेंगे।

  • चंडीगढ़ नगर निगम ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष को भेजा नोटिस

     

    चंडीगढ़ नगर निगम ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग को नोटिस भेजा है। साथ ही बिना अनुमति शहर में पोस्टर और बैनर लगाने के लिए 29,390 रुपए का जुर्माना लगाया है।

  • यूक्रेन के लड़ाकू जेट को रूस ने मार गिराया

     

    रूस के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि उन्होंने खार्किव क्षेत्र में यूक्रेन के एसयू-25 लड़ाकू जेट को मार गिराया है।

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की नीतीश कुमार से मुलाकात

     

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। गृह मंत्री जगदीशपुर में 1857 के विद्रोह के नायकों में से एक बाबू वीर कुंवर सिंह की स्मृति में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
  • यूपी में अपराधियों पर कार्रवाई जारी रहेगी- अवनीश अवस्थी

     

    उत्तर प्रदेश सरकार में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ जीरो-टालरेंस की नीति है। जो भी अपराधी अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करेंगे उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पहले यह सुनिश्चित किया जाता है कि संपत्ति अवैध है कि नहीं, उसके बाद कार्रवाई होती है। यह कानूनी प्रकिया है और ये आगे भी जारी रहेगा।

  • जेपी नड्डा ने की मंदिर में पूजा

     

    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के बज्रेश्वरी माता मंदिर में पूजा की।

  • कांगड़ा पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल

     

    दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा पहुंचे।

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे पटना

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना पहुंचे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री आज बिहार दौरे पर हैं। गृह मंत्री जगदीशपुर में 1857 के विद्रोह के नायकों में से एक बाबू वीर कुंवर सिंह की स्मृति में आयोजित एक कार्यक्रम और गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।

  • प्रयागराज की घटना पर बोले UP के ADG कानून-व्यवस्था

     

    प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोग मृत पाए जाने पर ADG कानून-व्यवस्था का बयान आया है। उन्होंने बताया कि खैवजपुर से सूचना मिली कि 5 लोगों की हत्या हो गई है। मौके पर वहां के वरिष्ठ अधिकारी, SSP और IG मौजूद हैं। प्रथम दृष्टया में शव पर धारदार चोट के निशान हैं और घर पर आग भी लगी थी जिससे तुरंत बुझाया गया था। सभी पहलुओं पर जांच की जारी है। प्रयागराज के STF टीम को मौके पर भेजा गया है, जांच के बाद ही हम कुछ कह पाएंगे।

  • पंजाब की मान सरकार का बड़ा फैसला

     

    पंजाब पुलिस ने 184 के करीब पूर्व मंत्रियों व पूर्व विधायकों की सुरक्षा वापस लेने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इन वीआइपी की सुरक्षा में 300 से ज्यादा कर्मचारी तैनात थे। आदेश एडीजीपी ने सभी पुलिस प्रमुखों को भेजे हैं।
  • TRS एमएलसी के कविता ने किया उद्घाटन

     

    TRS एमएलसी के कविता ने हैदराबाद में AIG अस्पताल में कोलोरेक्टल कैंसर से संबंधित उपकरणों का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें डा नागेश्वर रेडी पर गर्व है, जिन्होंने दुनिया भर में स्वास्थ्य विकास पर नजर बनाई रखी और उसे हैदराबाद में लाने का प्रयास भी किया। दुनिया भर में कोलोरेक्टल कैंसर फैल रहा है और इसका इलाज बहुत जरूरी है। तेलंगाना सरकार इस कार्य में AIG अस्पताल का पूरा साथ देगी।

  • प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

     

    उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कथित रूप से एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या की गई है। प्रयागराज के SSP अजय कुमार ने कहा कि पूरा मामला थरवई जिला का है, सुबह 5 बजे पुलिस को खबर मिली थी कि एक ही परिवार के 5 लोग मृत अवस्था में पाए गए हैं। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद राजकुमार, उनकी पत्नी कुसुम, राजकुमार की बहू, बेटी और एक पोती मृत अवस्था में मिले। राजकुमार की दूसरी पोती जो 5 वर्ष की हैं वह जीवित हैं। एसएसपी ने बताया कि घर के बेडरूम में आग लगी हुई थी जिसे दमकल द्वारा बुझाया गया है।सभी टीम जांच में जुट गई हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृतक के परिजन के बयान के आधार पर जांच होगी। एक बच्ची जो जीवित है उसे पुलिस संभाल रही है।

     

  • संजय राउत ने उठाए सांसद नवनीत राणा पर सवाल

     

    शिवसेना नेता संजय राउत ने हनुमान चालीसा पाठ के मुद्दे पर जारी हंगामे को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यदि कोई मातोश्री पर आकर हनुमान चालीसा का पाठ करेगा तो क्या शिवसेना चुप बैठेगी। यदि आप हमारे घर तक पहुंचेंगे तो हमें अधिकार है उसी भाषा में जवाब देने का। महाराष्ट्र की कानून-व्यवस्था आप खराब कर रहे हैं अगर आप में हिम्मत है तो सामने आकर लड़ें।

    यूजीसी और एआइसीटीई ने भारतीय छात्रों को किया आगाह

    UGC और AICTE ने छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए पाकिस्तान की यात्रा न करने की सलाह दी है। कहा गया है कि कोई भी भारतीय नागरिक या भारत का प्रवासी नागरिक जो पाकिस्तान के किसी भी डिग्री कालेज में प्रवेश लेना चाहता है, वह पाकिस्तान में अर्जित ऐसी शैक्षिक योग्यता के आधार पर भारत में रोजगार पाने के लिए पात्र नहीं होगा।
  • तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव का बयान

     

    तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव डा जे राधाकृष्णन ने बताया कि अब तक हमने 1,420 लोगों का टेस्ट किया है, जिनमें से IIT-मद्रास के 55 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। सभी पोजिटिव मरीजो में हल्के लक्षण हैं और उनकी हालत स्थिर है। तमिलनाडु में अब तक XE वैरिएंट का कोई केस नहीं मिला है।

  • मारीशस के प्रधानमंत्री से मिले विदेश मंत्री जयशंकर

     

    मारीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने विदेश मंत्री डा एस जयशंकर से दिल्ली में मुलाकात की।

  • इफ्तार पार्टी में शामिल होने पर बोले सीएम नीतीश कुमार

     

    पटना में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और RJD नेता राबड़ी देवी के आवास पर इफ्तार पार्टी में शामिल होने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान आया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के इफ्तार पार्टी में सभी लोगों को न्योता भेजा जाता है। इसका राजनीति से क्या संबंध है।

  • महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने साधा सांसद नवनीत राणा पर निशाना

    महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने सांसद नवनीत राणा और उनके पति पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सांसद नवनीत राणा और उनके पति राज्य सरकार की छवि खराब करना चाहते हैं और माहौल खराब करना चाहते हैं। मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करने की क्या जरूरत है, वे इसे अपने घर में कर सकते हैं। वे किसी के इशारे पर ऐसा कर रहे हैं।

  • सीएम नीतीश कुमार बोले- यहां आकर मुझे खुशी हुई

     

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में आकर मुझे खुशी हुई है। देश में आज़ादी की लड़ाई सबसे पहले उनके नेतृत्व में ही लड़ा गया था। हमने इनकी भूमिका बच्चों के पढ़ाई में शामिल की है ताकि सबको पता चले कि वीर कुंवर सिंह की भूमिका कितनी बड़ी थी।

  • स्वास्थ्य सचिव ने किया वैक्सीन सेंटर का निरीक्षण

     

    तमिलनाडु के चेन्नई में स्वास्थ्य सचिव डा जे राधाकृष्णन ने डीएमएस परिसर में वैक्सीन सेंटर का निरीक्षण किया।

  • जेपी नड्डा ने की पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

     

    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांगड़ा-चंबा निर्वाचन क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

  • शिवसेना नेता किशोरी पेडनेकर का बयान

     

    मुंबई की पूर्व मेयर और शिवसेना नेता किशोरी पेडनेकर ने कहा कि हम इंतजार कर रहे हैं, हम हनुमान चालीसा सामने रखेंगे। हम उन्हें सबक सिखाने का इंतजार कर रहे हैं।

     

  • शिवसेना नेता अनिल देसाई का बयान

     

    शिवसेना नेता अनिल देसाई ने विधायक रवि राणा और सांसद नवनीत राणा पर निशाना साधा। शिवसेना नेता अनिल देसाई ने कहा कि उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को चुनौती दी है। उन्हें किसी ने ऐसा करने के लिए प्रेरित किया। मातोश्री की रक्षा के लिए शिवसेना कार्यकर्ता यहां हैं। पुलिस स्थिति को संभाल रही है।
  • निर्दलीय विधायक रवि राणा का सीएम उद्धव पर हमला

     

    निर्दलीय विधायक रवि राणा ने कहा कि ये बाला साहेब के सदस्य नहीं हैं क्योंकि अगर होते तो वो हमारे साथ हनुमान चालीसा पढ़ते। CM महाराष्ट्र में अपने पावर का दुरुपयोग कर रहे हैं। शिवसेना हमारे घर में घुसकर हम पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर हम सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसी सुरक्षित रहेगी।

  • निर्दलीय सांसद नवनीत राणा का बयान

     

    अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा मुंबई में अपने आवास के बाहर शिवसैनिकों के हंगामे पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के सीएम ने शिवसेना कार्यकर्ताओं को हमें परेशान करने का आदेश दिया। वे बैरिकेड्स तोड़ रहे हैं। मैं दोहरा रही हूं कि मैं बाहर जाऊंगी और मातृश्री में हनुमान चालीसा का जाप करूंगी। सीएम केवल लोगों को जेल में डालना जानते हैं।

  • विधायक रवि राणा ने साधा महाराष्ट्र सरकार पर निशाना

     

    विधायक रवि राणा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस हमें घर से बाहर कदम रखने नहीं दे रही है। हमारे आवास पर हमला करने की शिवसेना कार्यकर्ता कोशिश कर रहे हैं। हमने हमेशा मातोश्री को मंदिर के रूप में माना है, उद्धव ठाकरे केवल राजनीतिक लाभ चाहते हैं।

  • गृह मंत्री के बिहार दौरे से पहले तैयारियां तेज

     

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज भोजपुर के जगदीशपुर पहुंचेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के लिए तमाम तैयारियां की जा रही है।

     

  • प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोग मिले मृत

     

    उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोग मृत मिले है। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है।

  • 24 घंटों में मिले COVID-19 के 2,527 नए केस

     

    भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 2,527 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 1,656 लोग डिस्चार्ज हुए और 33 लोग की कोरोना से मौत हुई।
    कुल मामले: 4,30,54,952
    सक्रिय मामले: 15,079
    कुल रिकवरी: 4,25,17,724
    कुल मौतें: 5,22,149
    कुल वैक्सीनेशन: 1,87,46,72,536

  • सांसद नवनीत राणा के आवास के बाहर शिवसेना कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

     

    मुंबई में अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के आवास के बाहर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

  • पीएम मोदी के दौरे से पहले घाटी में मारे गए दो आतंकी

     

    पीएम मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले ADGP मुकेश सिंह का बयान आया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए सभी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, कल रात हमे सूचना मिली कि सुजवां के इलाके में कुछ आतंकवादी छिपे हुए हैं। जिसके बाद हमने इलाके की घेराबंदी की, सुबह आतंकवादियों ने भागने की कोशिश की। हमने उन्हें रोका जिसपर उन्होंने फायरिंग की, इस दौरान हमारे 5 भी जवान जख्मी हो गए। हमारी ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें दोनों आतंकवादी मारे गए।

  • मायावती ने राजस्थान सरकार पर साधा निशाना

    बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजस्थान सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजस्थान के कांग्रेसी राज अलवर में अतिक्रमण की आड़ में मन्दिर तोड़ना तो कहीं BJP शासित राज में दूसरे धर्म के स्थलों को नुकसान पहुंचाना व गरीबों के आशियाने उजाड़ना आदि सब घिनौनी राजनीति नहीं तो क्या है? जबकि इससे हमारा संविधान कमजोर होगा। ये सब तुरन्त बन्द होना चाहिए।

  • महाराष्ट्र जीएसटी विभाग को मिली बड़ी सफलता

     

    महाराष्ट्र जीएसटी विभाग ने चामुंडा बुलियन कंपनी के परिसर में दीवार और फर्श के गुहाओं में छिपी 19 किलोग्राम वजन की चांदी की ईंटें और 9.78 करोड़ रुपये नकदी जब्त की है। साथ ही जीएसटी विभाग ने कंपनी के परिसर को सील कर दिया गया है।

  • CISF जवानों पर हमले का CCTV आया सामने

     

    जम्मू के सुंजवां इलाके में कल तड़के CISF जवानों को ले जा रही बस पर हुए आतंकी हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

     


  • मुंबई में मातोश्री के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

     

    मुंबई के बडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा और उनकी पत्नी सांसद नवनीत राणा आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करेंगे। इसके मद्देनज़र मातोश्री के बाहर सुरक्षा कड़ी की गई है।

  • गहलोत सरकार पर BJP सांसद ने साधा निशाना

     

    अलवर में मंदिर विध्वंस पर BJP सांसद किरोड़ी मीणा ने कहा कि हम अलवर में रात भर धरने पर थे लेकिन प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं आया। अशोक गहलोत ने घरों और एक मंदिर को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर लगाया। गहलोत साहब देशभर में चल रहे बुलडोजर की खिलाफत करते हैं और खुद यहां बुलडोजर चलवाते हैं।

     

  • आज कांगड़ा जिले में रोड शो करेंगे सीएम केजरीवाल

     

    साल के अंत में हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच शक्ति प्रदर्शन का दौर चल रहा है। शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के रोड शो और रैली के बाद शनिवार को दिल्ली के सीएम केजरीवाल कांगड़ा जिले के शाहपुर के चंबी मैदान में कार्यकर्ताओं की ताकत दिखाएंगे।

  • अलवर की घटना पर गोवा के सीएम प्रमोद सावंत का बयान

     

    अलवर की घटना पर गोवा के सीएम प्रमोद सावंत का बयान आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा एक प्राचीन मंदिर का विध्वंस सही नहीं है। गोवा में हम पुर्तगालियों द्वारा तोड़े गए मंदिरों को फिर से बनाने और पुनर्स्थापित करने का प्रयास करेंगे। हम राज्य की सांस्कृतिक विरासत की रक्षा करेंगे, इसके लिए 20 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं।

  • जहांगीरपुरी में सुरक्षा बलों की तैनाती जारी

     

    दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती जारी है।

  • बिहार दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

     

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह जगदीशपुर में 1857 के विद्रोह के नायकों में से एक बाबू वीर कुंवर सिंह की स्मृति में आयोजित एक कार्यक्रम और रोहतास में गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।

  • मिजोरम में मिले 112 नए केस

     

    मिजोरम में कोरोना वायरस के 112 नए मामले सामने आए और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है।
    कुल मामले: 2,26,702
    सक्रिय मामले: 672
    कुल डिस्चार्ज: 2,25,336
    कुल मौतें: 694

  • जम्मू-कश्मीर में बढ़ाई गई सुरक्षा

    जम्मू-कश्मीर में बढ़ाई गई सुरक्षा

     

    जम्मू और कश्मीर में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पीएम मोदी कल 24 अप्रैल को साबा जिले के पल्ली गांव पहुंचेंगे और पंचायती राज दिवस के अवसर पर पंचायतों को संबोधित करेंगे