News TOP STORIES उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड झारखंड नयी दिल्ली पंजाब पटना बंगाल बिहार राजस्थान राष्ट्रीय लखनऊ

Breaking News : अब सीएए पर सुप्रीम कोर्ट में होगी बहस, 12 सितंबर को यूयू ललित की पीठ करेगी सुनवाई


  1. नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट में 12 सितंबर को सीएए के खिलाफ सभी याचिकाओं पर सुनवाई होगी। सीजेआइ यूयू ललित 200 याचिकाओं पर सुनवाई करेंगे। वहीं, पीएम नरेन्द्र मोदी आज सेंट्रल विस्टा एवेन्यू और कर्तव्य पथ का उद्घाटन करेंगे। पीएम इसी के साथ इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 7 बजे इंडिया गेट पर ‘कार्तव्य पथ’ का उद्घाटन करेंगे। कर्तव्य पथ कल से आम लोगों के लिए खुल जाएगा। दूसरी ओर राहुल गांधी ने आज भारत जोड़ो अभियान के दूसरे दिन कन्याकुमारी से यात्रा की शुरुआत कर दी है। आज मनी लान्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार शिवसेना सांसद संजय राउत की जमानत याचिका पर मुंबई की विशेष अदालत में सुनवाई होने की भी संभावना है।

 

  • 01:55 PM, 08 Sep 2022

    तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने भेदभाव का लगाया आरोप

    तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने उनके साथ भेदभाव का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राज्य के इतिहास यह लिखा जाएगा कि कैसे एक महिला राज्यपाल के साथ भेदभाव किया गया था। मुझे राज्यपाल के अभिभाषण और गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण से वंचित कर दिया गया था। अब भी मैं जहां भी जाता हूं प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जाता है।

  • 01:45 PM, 08 Sep 2022

    अमृतसर के डीएवी पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी अफवाह निकली

    पंजाब के अमृतसर के डीएवी पब्लिक स्कूल को फायरिंग और बम से उड़ाने की धमकी के बाद बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हालांकि यह धमकी बाद में अफवाह निकली। डीएवी प्रिंसिपल को 8 सितंबर को एक फायरिंग और बम विस्फोट की चेतावनी इंस्टाग्राम के माध्यम से एक टेक्स्ट मिला था।

  • 01:28 PM, 08 Sep 2022

    नीट परिणाम के बाद आत्महत्या करने वाली छात्रा के माता-पिता से मिले राहुल गांधी

    नीट परिणाम के बाद आत्महत्या करने वाली छात्रा के माता-पिता से मिले राहुल गांधी

    तमिलनाडु में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सांसद राहुल गांधी ने आज कन्याकुमारी में NEET की दिवंगत छात्रा अनीता के पिता टी षणमुगम और भाई मणिरत्नम से मुलाकात की। बता दें कि अनीता की सितंबर 2017 में आत्महत्या से मृत्यु हो गई थी।

  • 01:16 PM, 08 Sep 2022

    अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचीं शेख हसीना

    बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना चार दिनों के भारत दौरे पर आईं हैं। आज शेख हसीना राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचीं।

  • 01:04 PM, 08 Sep 2022

    बिहार के कई जिलों में एनआइए के छापे

    फुलवारी शरीफ आतंकी माड्यूल मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दरभंगा, अररिया, छपरा और पटना जिलों में कई स्थानों पर छापे मारे हैं।

  • 12:39 PM, 08 Sep 2022

    सुप्रीम कोर्ट में 12 सितंबर को CAA पर होगी सुनवाई

    सुप्रीम कोर्ट में 12 सितंबर को नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई होगी। भारत के प्रधान न्यायाधीश यूयू ललित की अध्यक्षता वाली पीठ सोमवार को 200 से अधिक याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।

  • 12:20 PM, 08 Sep 2022

    सेवाभाव क्या होता है, ये सूरत के लोगों से सीखेंः पीएम मोदी

    सेवाभाव क्या होता है, ये सूरत के लोगों से सीखेंः पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सूरत की सद्भावना, सूरत के लोगों के सामर्थ्य और उनकी इच्छाशक्ति काबिले तारीफ है। पीएम ने कहा कि गुलामी के समय में सूरत देश के उन पहले स्थानों में था जहां नमक कानून का विरोध हुआ था। उन्होंने कहा कि सेवाभाव क्या होता है, ये सूरत के लोगों से सीखा जा सकता है।

  • 12:15 PM, 08 Sep 2022

    गुजरात के 97 फीसदी ग्रामीण परिवारों को मिल रहा नल का पानीः मोदी

    पीएम नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए सूरत के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत की। पीएम ने कहा कि गुजरात के 97 फीसदी ग्रामीण परिवारों को नल का पानी मिल रहा है। पीएम-किसान सम्मान निधि के तहत देश के किसानों के खातों में सीधे 2 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं।

  • 11:54 AM, 08 Sep 2022

    राजनाथ सिंह ने द्वितीय भारत-जापान 2 + 2 मंत्रिस्तरीय वार्ता में हिस्सा लिया

    टोक्यो में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने द्वितीय भारत-जापान 2 + 2 मंत्रिस्तरीय वार्ता में हिस्सा लिया। उन्होंने इस दौरान शिंजो आबे के निधन पर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भारत-जापान संबंधों को ऊपर उठाने में उनका योगदान महत्वपूर्ण था।

  • 11:17 AM, 08 Sep 2022

    पीएम मोदी ने सूरत के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत की

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के सूरत में ओलपाड में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत की।