Post Views:
629
रूपनगर। हिमाचल प्रदेश की पुलिस की टीम ने धर्मशाला में स्थित विधानसभा भवन के बाहर खालिस्तानी झंडे लगाने और दीवारों पर गुरमुखी में खालिस्तान लिखने के मामले में मोरिंडा शुगर मिल रोड से एक युवक को हिरासत में लिया है। पकड़ा गया युवक हरबीर सिंह उर्फ राजू बताया गया है। उसे हिमाचल पुलिस की एसआइटी के प्रमुख विमुक्त रंजन की अगुआई में आई डेढ़ दर्जन कर्मचारियों की टीम ने हिरासत में लिया है।
पुलिस ने मौके पर वह स्कूटी भी बरामद की है, जिस पर सवार होकर हरबीर हिमाचल में धर्मशाला विधानसभा तक गया था। मौके पर हरबीर के साथ एक और युवक था जो फरार होने में सफल हो गया। हिमाचल पुलिस ने आरोपित को पकड़ने से पहले और पकड़ने के बाद थाना मोरिंडा पुलिस को थाने में जाकर सूचित किया।