Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

अभिनेता रजनीकांत बने दानवीर, मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराए 50 लाख रुपए


  • चेन्नई। देश में कोरोना मौत बनकर मंडरा रहा है। अब तक लाखों लोग बेमौत मारे जा चुके है। कोराना काल में लोगों की मदद करने के लिए कई बड़ी हस्तियां आगे आई हैं। सोमवार को साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत भी इस फेहरिस्त में शामिल हो गए। उन्होंने सोमवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से उनके दफ्तर पहुंचकर मुलाकात ही और इस दौरान कोरोना से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपए जमा किये। 50 लाख रुपए दान करने के बाद कबाली एक्टर रजनीकांत ने स्टालिन के दफ्तर के बाहर खड़ी मीडिया को संबोधित किया।

सीएम रिलीफ फंड में दान किए 50 लाख रुपए

साउथ के सिने जगत में थलाइवा के नाम से मशहूर रजनीकांत ने हाल की में कोरोना वायरस का दूसरा टीका लगवाया है। उन्होंने सोमवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात की ओर कोरोना से लड़ाई जारी रखने के लिए मुख्यमंत्री राहतकोश में 50 लाख का दान दिया।