News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

BRICS Summit 2023: PM मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना से की मुलाकात,


जोहान्सबर्ग, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने 24 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स अफ्रीका आउटरीच और ब्रिक्स प्लस डायलॉग में बातचीत की। शेख हसीना ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग को लेकर प्रधानमंत्री को बधाई दी।

शेख हसीना ने इसरो की दी शुभकामनाएं

बांग्लादेश में भारतीय दूतावास ने गुरुवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “बांग्लादेश की माननीय प्रधान मंत्री शेख हसीना ने 23 अगस्त 2023 को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक संदेश भेजा और उन्हें और भारत के लोगों को चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर बधाई दी। उन्होंने इसरो को भी अपनी शुभकामनाएं दीं।”

डिनर के दौरान मिले हसीना-मोदी

इससे पहले, पीएम मोदी और उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना ने ब्रिक्स के वर्तमान अध्यक्ष और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा द्वारा आयोजित रात्रिभोज में भी एक-दूसरे से मुलाकात की। रामाफोसा ने बुधवार को 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जोहान्सबर्ग पहुंचे राष्ट्राध्यक्षों और सरकारों के प्रमुखों के सम्मान में जोहान्सबर्ग के मिड्रैंड स्थित गैलाघेर एस्टेट में रात्रिभोज का आयोजन किया।

 

अपने संदेश में, प्रधानमंत्री हसीना ने यह भी बताया कि बांग्लादेश इस महत्वपूर्ण अवसर पर और इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर भारत के साथ खुश है, जो विज्ञान और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी क्षेत्र को आगे बढ़ाने में सभी दक्षिण एशियाई देशों के लिए बेहद गर्व और प्रेरणा का विषय है।

पीएम मोदी और शेख हसीना के बीच हुई बातचीत

बांग्लादेश की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी बांग्लादेश संगबाद संगठन (बीएसएस) ने विदेश मंत्री डॉ. एके अब्दुल मोमन के हवाले से कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जो बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से कुछ गज की दूरी पर थे, शेख हसीना के पास गए और उनका अभिवादन किया।” मोमेन ने कहा, “दोनों प्रधानमंत्रियों ने कुछ देर तक एक-दूसरे का हालचाल भी पूछा।”

BRICS क्या है?

ब्रिक्स समूह दुनिया के पांच सबसे बड़े विकासशील देशों को एक साथ लाता है, जो वैश्विक आबादी का 41 प्रतिशत, वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का 24 प्रतिशत और वैश्विक व्यापार का 16 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करते है। इसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।

 

BRICS में छह नए देशों को किया गया शामिल

शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अफ्रीका और मध्य पूर्व के 20 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों को भी आमंत्रित किया गया था। सम्मेलन के समापन मौके पर छह नए देशों को ब्रिक्स में शामिल किया गया। इसमें मिस्र, सऊदी अरब, अर्जेंटीना, इथियोपिया, ईरान, संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं। इन देशों को शामिल करने के बाद BRICS को अब BRICS PLUS के नाम से जाना जाएगा।