नई दिल्ली, । बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में सम्मिलित हुए लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार आज समाप्त हो जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) के कक्षा 12 के परीक्षार्थियों के परीक्षाफल 16 मार्च 2022 को दोपहर 3 बजे जारी किए जाने की घोषणा आधिकारिक तौर पर की गयी है। समिति द्वारा 15 मार्च को साझा किए गए अपडेट के अनुसार, बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022 को बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी करेंगे और इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, संजय कुमार भी उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी बीएसईबी चेयरमैन आनंद किशोर द्वारा दी गई।
SEB Class 12th Result 2022: एक बार में ऐसे देखें नतीजे
बीएसईबी कक्षा 12 परिणाम 2022 को कुछ ही देर में बिहार शिक्षा मंत्री द्वारा दोपहर 3 बजे घोषित कर दिए जाएंगे। इसके बाद बिहार बोर्ड द्वारा रिजल्ट देखने के लिए लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया जाएगा। हालांकि, स्टूडेंट्स की लाखों संख्या को देखते हुए संभव है कि वेबसाइट पर तकनीकी समस्या हो। ऐसे में स्टूडेंट्स अपने नतीजों को एक बार में देखने के लिए अपना रोल नंबर पहले से याद रखें या रिजल्ट पेज पर फिल करके सबमिट करते समय दोबारा जांच लें। ऐसे में त्रुटि की संभावना नहीं होगी और परीक्षार्थी अपने नतीजे एक बार में देख पाएंगे।
BSEB Inter 12th Passing Mark:
बिहार बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किए जाने के लिए स्टूडेंट्स को हर विषय में निर्धारित न्यूनतम 30 फीसदी अंक अर्जित करने होते हैं। निर्धारित कट-ऑफ से अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को बिहार बोर्ड के नियमों के अनुसार कंपार्टमेंट एग्जाम का अवसर दिया जाता है।
Bihar Board 12th Result 2022: आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों के नतीजे होंगे घोषित
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022 का इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों को ध्यान देना चाहिए कि समिति द्वारा तीनो ही स्ट्रीम – आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के लिए नतीजों की घोषणा एक साथ की जाएगी। छात्र-छात्राएं अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक से देख पाएंगे।
BSEB Class 12 Result 2022: पिछले वर्ष साइंस स्ट्रीम के थे ये टॉपर
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा पिछले वर्ष घोषित नतीजों में साइंस स्ट्रीम में सोनाली कुमारी ने टॉप किया था, उनके 471 अंक थे। इसके बाद लिस्ट में अमन राज थे जिनके 470 अंक थे। इसके बाद मो. शाकिब के 469 अंक और कल्पना कुमारी के 468 अंक और प्रियांशु राज के 466 अंक थे।