Latest News मध्य प्रदेश

ऑटो को एंबुलेस में बदल मुफ्त सेवा दे रहे जावेद, क्या कहा


  • भोपाल, । महामारी कोविड-19 से हुई देश की दुर्दशा की कहानी हर रोज सामने आ रही है लेकिन इसमें कई परोपकारी और मददगार हाथ भी दिन-रात सेवा कर रहे हैं। इस क्रम में मध्यप्रदेश का एक ऑटो ड्राइवर भी है जिसने लोगों की मदद के लिए अपने ऑटो को एंबुलेंस का रूप दे दिया है।

 

ड्राइवर जावेद खान (Javed Khan) ने शुक्रवार को बताया, ‘मैंने इस काम के लिए अपनी पत्नी के गहने बेच दिए। रिफिल सेंटर पर ऑक्सीजन के लिए कतार में रहा। मेरा कंटैक्ट नंबर सोशल मीडिया पर है। एंबुलेंस न मिलने पर लोग मुझसे संपर्क कर सकते हैं। 15-20 दिनों से मैं ये काम कर रहा हूं और अब तक 9 मरीजों को अस्पताल पहुंचाया जिनकी हालत काफी खराब थी।’