Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

टीकाकरण में मदद के लिए युवा कांग्रेस ने शुरू किया ‘वैक्सीन लगवाएं, कोरोना को हराएं’ अभियान


  1. नयी दिल्ली देश में 18 से 44 साल के आयुवर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान आरंभ होने से एक दिन पहले कांग्रेस की युवा इकाई ने कोरोना रोधी टीकों एवं पंजीकरण की प्रक्रिया को लेकर लोगों को जागरुक तथा मदद करने के मकसद से ‘वैक्सीन लगवाएं, कोरोना को हराएं’ अभियान आरंभ किया है।

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. के मुताबिक, उनका संगठन सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना के टीका के फायदे और इसको लगवाने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया को लेकर लोगों को जागरुक करने के साथ उनकी मदद भी कर रहा है।

श्रीनिवास ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ” हम देश के युवाओं को टीके के बारे में जागरूक कर रहे हैं। पंजीकरण में आ रही दिक़्क़तों में भी युवा कांग्रेस युवाओं को ऑनलाइन सहयोग दे रही है । हम युवाओं को बता रहे हैं कि उन्हें पंजीकरण कैसे करना है और उनके नजदीक में कौन से टीकाकरण केंद्र हैं।”

उन्होंने बताया, ”युवा कांग्रेस के स्थानीय पदाधिकारी भी लोगों को फ़ोन पर सहयोग करने के लिए भी उपलब्ध हैं। भविष्य में जब वैक्सीन राज्यों के पास उपलब्ध होगी और स्थिति सुधरेगी तो शिविर लगाकर झुग्गी बस्तियों के लोगों का टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराया जाएगा।”