News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

BSF ने गुजरात के भुज से पाकिस्तानी नाव को किया जब्त, पीएम मोदी से मिले विदेश मंत्री एस जयशंकर


नई दिल्ली, । रूस-और यूक्रेन युद्ध को आज 40वां दिन है। युद्ध के 40वें दिन तक रूसी सेना ने यूक्रेन में कत्लेआम मचाया है। यहीं नहीं रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर रात भत मिसाइल से हमले भी किए। वहीं, BSF ने गुजरात के भुज से पाकिस्तानी नाव को जब्त किया है। इसके अलावा विदेश मंत्री डा एस जयशंकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान विदेश मंत्री पड़ोसी देशों के हालात के बारे में पीएम मोदी को जानकारी दे सकते हैं। संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही जारी है। आज राज्यसभा में छह नए राज्यसभा सांसदों ने शपथ ली।

  • AAP में शामिल होने के बाद बोले भास्कर राव

     

    आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर भास्कर राव ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व से बहुत प्रभावित हूं, पिछले 6-7 वर्षों में दिल्ली सरकार के काम को देख रहा हूं। मेरा मिशन अरविंद केजरीवाल के सुशासन को दक्षिण भारत में लाना है, खासकर बेंगलुरु में। कर्नाटक में गुणवत्तापूर्ण नेतृत्व के अलावा किसी चीज की कमी नहीं है।

  • पूर्व मंत्री अनिल देशमुख को अस्पताल में भर्ती कराया गया

     

    महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख को कंधे की सर्जरी के लिए शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अप्रैल को CBI ने उन्हें हिरासत में लिया था। उन्हें ED ने पिछले साल नवंबर में उनके खिलाफ जबरन वसूली और मनी लान्ड्रिंग के आरोपों के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।

  • बेंगलुरु के पूर्व पुलिस आयुक्त भास्कर राव आज AAP में हुए शामिल

     

    बेंगलुरु के पूर्व पुलिस आयुक्त भास्कर राव आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डिप्टी CM और पार्टी नेता मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हुए।

     

  • हेलीकाप्टर की आपातकालीन लैंडिंग हुई

     

    हिमाचल प्रदेश के नकरोह जिले में सेना के हेलीकाप्टर की आपातकालीन लैंडिंग हुई। हालांकि, कोई भी हताहत नहीं हुआ है और टेक्निकल टीम मौके पर मौजूद है।

  • सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तानी नाव को किया जब्त

     

    सीमा सुरक्षा बल ने 3 अप्रैल की शाम गुजरात के भुज में हरामी नाला इलाके में सीमा स्तंभ संख्या 1160 के पास भारतीय क्षेत्र में (लगभग 100 मीटर अंदर) एक पाकिस्तानी नाव को जब्त किया है।

  • जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी का बयान

     

    जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि लोग हलाल या झटके के मांस से परेशान नहीं हैं। ये मुद्दे बेवजह पैदा किए जाते हैं। अगर इस तरह की सांप्रदायिक झड़पें शुरू होंगी तो इसका असर उद्योगों पर पड़ेगा। इसलिए कारपोरेट कंपनियां भी राज्य में अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।

  • पाकिस्तान के राजनीतिक संकट पर बोले शशि थरूर

     

    पाकिस्तान में चल रहे राजनीतिक संकट पर कांग्रेस नेता शशि थरूर की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान असेंबली के स्पीकर ने वोट नहीं करने दिया। राष्ट्रपति ने असेंबली भंग कर दिया। मेरे ख्याल से पाकिस्तान में इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। पाकिस्तान में प्रधानमंत्री की गद्दी पर जो भी बैठे पर देश तो फौज़ ही चलाएगी।

  • नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ाई गई

     

    दाऊद इब्राहिम मनी लान्ड्रिंग मामले में विशेष PMLA अदालत ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत को 18 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है।

     


  • पीएम मोदी से मिलने पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर

     

    विदेश मंत्री डा एस जयशंकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान विदेश मंत्री पड़ोसी देशों के हालात के बारे में पीएम मोदी को जानकारी दे सकते हैं।

     


  • राबड़ी देवी के बयान पर बोले डिप्टी सीएम तारकिशोर

     

    बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि वे (राबड़ी देवी) पूर्व मुख्यमंत्री है हम उनका सम्मान करते हैं, लेकिन उनकी टिप्पणी (UP और बिहार के CM पर) के बारे में कुछ नहीं कहूंगा, UP में योगी जी बेहतर शासन दे रहे हैं और बिहार में भी हमने कई चीज़ों को बदला है।

  • केंद्रीय मंत्री डा वीरेंद्र कुमार का बयान

     

    केंद्रीय मंत्री डा वीरेंद्र कुमार ने कहा कि यूक्रेन-रूस के युद्ध ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है। कोई भी राष्ट्र इससे नहीं बचा है लेकिन इतनी सारी चुनौतियों के बाद भी PM और सरकार के द्वारा अर्थव्यवस्था और महंगाई पर नियंत्रण करने के लिए कई सारे प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।

  • राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

     

    पेट्रोल-डीजल और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

  • सीएम नीतीश कुमार ने किया मतदान

     

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधान परिषद(MLC) के चुनाव में मतदान करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदान जरूर करना चाहिए इसलिए मतदान करने पहुंचे हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि NDA को विजय मिलेगी।