News TOP STORIES नयी दिल्ली

BSF ने सीमा पार से भेजी गई 135 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की


  • बीएसएफ ने पाकिस्तान की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. BSF ने सीमा पार से भेजे गए 135 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की है.

जम्मू: पाकिस्तान की एक और बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए बीएसएफ जम्मू में पाकिस्तान के एक स्मगलर को सीमा पर मार के लाया है. बीएसएफ ने स्मगलर के पास से 135 करोड़ रुपये की हीरोइन बरामद की है. बुधवार तड़के जम्मू के कठुआ के हीरानगर सेक्टर में बीएसएफ ने पाकिस्तान की एक बड़ी साजिश को नाकाम किया.

जम्मू में बीएसएफ की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि बुधवार से सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान के एक बड़ी तस्करी की कोशिश को नाकाम किया और न केवल पाकिस्तान के एक तस्कर को मार गिराया बल्कि 27 किलो हीरोइन भी बरामद की.

बीएसएफ का बयान

अपने बयान में बीएसएफ ने कहा है कि बुधवार तक के सीमा पर तैनात जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हलचल देखी. पाकिस्तान की तरफ से आए यह स्मगलर जैसे ही भारतीय सीमा में घुसे भारतीय जवानों ने उन्हें चेतावनी दी और उसके बाद उन पर फायरिंग शुरू कर दी.

इस फायरिंग के बाद जब बीएसएफ के जवानों ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर भी तारबंदी के आसपास के इलाके को खंगाला तो वह हीरोइन के 27 पैकेट बीएसएफ के जवानों को मिले.