Latest News नयी दिल्ली मध्य प्रदेश

Budget 2022: सीएम शिवराज ने पीएम मोदी को दी बधाई, कहा- आम आदमी की आकांक्षाओं और आशाओं का बजट


भोपाल,। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने संसद में आज वर्ष 2022 -23 का आम बजट पेश किया। मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने बजट का स्‍वागत किया और कहा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन के नेतृत्व में तैयार किया गया 2022-23 का बजट आम आदमी की आकांक्षाओं और आशाओं को पूरा करने वाला साबित होगा।

मुख्‍यमंत्री शिवराज ने कहा कि बजट के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई देता हूं। यह एक नए और समृद्ध, शक्तिशाली और विकसित भारत का बजट है। बुनियादी ढांचे के विकास के लिए बजट में 35 फीसदी से ज्यादा की राशि बढ़ाई गई है। इससे इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के साथ ही रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। बजट में राज्यों को अधिक धनराशि उपलब्ध कराने का भी अवसर दिया गया है। यदि बुनियादी ढांचे के विकास में धनराशि खर्च की जाएगी तो राज्यों में भी रोजगार के अधिक अवसर पैदा होंगे। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा मध्य प्रदेश को इस बजट से बड़ी सौगात मिली है। नदी जोड़ो परियोजना के तहत केन और बेतवा को जोड़ने पर 44000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जाएगी। हमारा बुंदेलखंड अब बदल जाएगा।