Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Budget 2023: सोना, चांदी, प्लेटिनम की बढ़ जाएंगी कीमतें,


नई दिल्ली, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में पांचवा बजट पेश किया है। जिसके तहत हर क्षेत्रों में बदलाव किए गए हैं। इस साल के बजट में टैक्स कई हद तक राहत मिली है तो वहीं कई ऐसी चीजें हैं जो मंहगी हो जाएंगी। सोना चांदी और प्लटेनिम पर सीमा शुल्क को बढ़ा दिया गया है तो वहीं हीरा बनाने में इस्तेमाल होने वाले बीजों पर आयात शुल्क में कटौती कर दी गई है।

चांदी के डोर, बार और वस्तुओं के आयात शुल्क में वृद्धि

सरकार ने बुधवार को घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए चांदी के डोर, बार और वस्तुओं पर आयात शुल्क में वृद्धि का प्रस्ताव पेश किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह भी कहा कि सोने और प्लेटिनम के डोर और बार से बनी वस्तुओं पर सीमा शुल्क बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि मैं चांदी के डोर, बार और अन्य वस्तुओं पर आयात शुल्क बढ़ाने का भी प्रस्ताव करती हूं ताकि उन्हें सोने और प्लेटिनम के अनुरूप बनाया जा सके।

हीरा बनाने वाले बीजों के आयात शुल्क में कटौती

सरकार ने घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए प्रयोगशाला में हीरा बनाने में इस्तेमाल होने वाले बीजों पर आयात शुल्क में कटौती करने का प्रस्ताव पेश किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत प्राकृतिक हीरों की कटाई और पॉलिशिंग में एक वैश्विक लीडर के रूप में काम करता है। जो मूल्य के वैश्विक कारोबार में लगभग तीन-चौथाई योगदान देता है।

इस साल मंहगा हो जाएगा सोना और चांदी

सोने और प्लेटिनम के डोर और बार पर सीमा शुल्क लगाया गया था। जिसमें इस वित्तीय वर्ष की शुरुआत में वृद्धि कर दी गई है। इससे यह साफ तौर पर स्पष्ट हो जाता है कि इस साल में सोने और चांदी से बनी वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो जाएगी। तो वहीं सीमा शुल्क बढ़ने से प्लेटिनम की कीमतों में वृद्धि हो जाएगी।

बढ़े हुए आयात शुल्क से स्थानीय रिफाइनरियों की बढ़ेंगी चुनौती

कामा ज्वैलरी के संस्थापक और प्रबंध निदेशक कॉलिन शाह ने सोना, चांदी और प्लेटिनम पर बढ़ते हुए सीमा शुल्क पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि सोने की छड़ों से बनी वस्तुओं पर बुनियादी सीमा शुल्क और चांदी पर आयात शुल्क में बढ़ोतरी से स्थानीय स्तर पर बने आभूषणों की अंतिम कीमत में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि इससे यह देश के स्थानीय रिफाइनरियों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। बता दें कि

कॉलिन शाह जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष भी हैं।