Latest News नयी दिल्ली पटना बिहार राष्ट्रीय

Budget 2024: बिहार को मिले 58 हजार करोड़, राज्य में बिछेगा सड़कों का जाल; बनेंगे नए एयरपोर्ट


पटना। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारण (Nirmala Sitharaman) संसद में आम बजट 2024 पेश कर रही हैं। बजट में बिहार को कई सौगातें मिली हैं। बिहार में अब सड़क, बिजली और रेलमार्ग का जाल बिछाया जाएगा। राज्य को तीन बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए 58 हजार करोड़ ज्यादा की रकम आवंटित की गई है।

सड़कों के लिए बिहार को 26 (Big Highway For Bihar) हजार करोड़ मिले हैं। वहीं, पावर प्रोजेक्ट्स के लिए 21,400 करोड़ आवंटित किए गए हैं। इसी के साथ, बिहार को बाढ़ आपदा के लिए केंद्र से 11,500 करोड़ रुपये मिलेंगे। कुल 58,900 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

इसके अलावा भी बिहार के लिए कई घोषणाएं की गई हैं। निर्मला सीतारमण ने संसद में बताया कि बिहार में नए मेडिकल कॉलेज (Medical Colleges in Bihar) और एयरपोर्ट (Airports In Bihar) बनेंगे। इसी के साथ वैशाली-बोधगया एक्सप्रेस-वे को भी मंजूरी मिल गई है। बिहार में 26000 करोड़ से सड़कों का जाल बिछाया जाएगा।

 

यह विडियो भी देखें

पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे को मिली मंजूरी

निर्मला सीतारमण ने बताया कि पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे को मंजूरी दे दी गई है। वहीं, बक्सर-भागलपुर के बीच भी एक्सप्रेस-वे का निर्माण होगा। बिहार के पीरपैंती में 21,400 करोड़ रुपये की लागत से 2400 मेगावाट का पावर प्रोजेक्ट भी स्थापित किया जाएगा। इसी के साथ केंद्र सरकार गंगा पर दो नए ब्रिज भी बनाएगी।

‘पूर्वोदय’ योजना की होगी शुरुआत

केंद्र ने बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए ‘पूर्वोदय’ योजना शुरू करने का प्लान बनाया है। वित्त मंत्री ने आगे कहा कि सरकार पूर्वी क्षेत्र में विकास के लिए औद्योगिक गलियारे के निर्माण के लिए अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि सरकार बिहार में हवाई अड्डे, मेडिकल कॉलेज और स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर ढांचे को भी स्थापित करेगी।

गया को बनाया जाएगा इंडस्ट्रियल रीजन

वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर पर केंद्र सरकार बिहार के गया में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगी। गया को इंडस्ट्रियल रीजन बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, बहुपक्षीय विकास बैंकों से बाहरी सहायता के लिए बिहार सरकार के अनुरोधों पर शीघ्रता से काम किया जाएगा। इसके अलावा, बिहार को कैपिटल इन्वेस्टमेंट के जरिए अतिरिक्त धन दिया जाएगा।

बजट 2024 से बिहार को क्या-क्या मिला?

  • पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे और बक्सर भागलपुर एक्सप्रेस-वे और वैशाली-बोधगया एक्सप्रेस-वे का निर्माण होगा।
  • बक्सर के पास गंगा के ऊपर अतिरिक्त टू लेन का निर्माण होगा।
  • बिहार में मेडिकल कॉलेज, एयरपोर्ट्स और स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जोर रहेगा।
  • गया जिले में इंडस्ट्रियल रीजन बनाया जाएगा।
  • 21,400 करोड़ की लागत से पावर प्रोजेक्ट्स का एलान किया गया।
  • पीरपैंती में 2400 मेगावाट क्षमता के पावर प्लांट का निर्माण होगा।
  • बिहार को कैपिटल इन्वेस्टमेंट के जरिए अतिरिक्त धन दिया जाएगा।
  • मल्टी इन्वेस्टमेंट बैंक के जरिए बिहार को सहायता दिलाने में तेजी लाई जाएगी।
  • बिहार को सड़कों के निर्माण के लिए मिले 26,000 करोड़।
  • बिहार को बाढ़ आपदा के लिए 11,500 करोड़ आवंटित।

बजट भाषण अभी चल रहा है। संभव है कि बिहार के लिए और कई घोषणाएं हो सकती हैं।