नई दिल्ली, । संसद के बजट सत्र की कार्यवाही आज भी जारी है। संसद के दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा में आम बजट 2022-23 पर चर्चा जारी है। अर्थव्यवस्था को लेकर सांसद अपने विचार और सुझाव रखेंगे। वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 10 और 11 फरवरी को इस चर्चा का जवाब देंगी।
– जम्मू-कश्मीर सरकार ने अचल संपत्तियों और सामुदायिक संपत्तियों से संबंधित कश्मीरी प्रवासियों की शिकायतों को दूर करने के लिए 07.09.2021 को एक पोर्टल लान्च किया है। इस संबंध में पिछले पांच वर्षों के दौरान 753.89 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है: नित्यानंद राय, गृह राज्यमंत्री
– पीएम मोदी द्वारा आंध्र प्रदेश-तेलंगाना विभाजन पर दिए बयान को लेकर टीआरएस के सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया
हिजाब विवाद पर बोले खड़गे
वोटों का ध्रुवीकरण करने के लिए जानबूझकर ये किया गया है, कुछ लोग हिन्दू-मुस्लिम को लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कर्नाटक हमेशा एकजुट होकर रहा है। इसके पीछे राजनीतिक पार्टियां काम कर रही हैं: कर्नाटक हिजाब विवाद पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
– देश में ईसाई अल्पसंख्यकों और उनकी संस्थाओं पर हो रहे हमले को लेकर कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया।
– भाजपा सांसद सीमा द्विवेदी ने संसद भवन में भारत रत्न लता मंगेशकर की तस्वीर लगाने को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है।
– झारखंड में कोयले के अवैध खनन को लेकर भाजपा सांसद दीपक प्रकाश ने राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है।
– संसद के दोनों सदनों में शिक्षा, महिला, बाल विकास, युवा कार्यक्रम और खेल संबंधी स्थायी समिति के प्रतिवेदन पेश होंगे।
– सभा की बैठकों से सदस्यों की अनुपस्थिति संबंधि समिति के विवरण भी लोकसभा में पेश होंगे।
– आज लोकसभा की संचार और सूचना प्रोद्योगिकी पर स्थायी समिति की बैठक होगी। साथ ही वित्त संबंधी स्थायी समिति की बैठक भी होगी।