News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Budget Session 2022: बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही जारी, टीएमसी सांसद ने दिया शून्यकाल नोटिस


नई दिल्ली, । संसद (Parliament Budget Session 2022) के बजट सत्र दूसरे चरण की कार्यवाही बुधवार को भी जारी है। कार्यवाही के तीसरे दिन लोकसभा और राज्यसभा में कई मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। टीएमसी सांसद अबीर रंजन बिस्वास ने राज्यसभा में आधार से वोटर कार्ड लिंक कराने के मुद्दे पर चर्चा के लिए शून्यकाल नोटिस दिया।

मंगलवार को भी दोनों सदनों में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान में गलती से भारतीय मिसाइल गिरने को लेकर बयान दिया। इसके अलावा, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूक्रेन के हालात को लेकर संसद में जवाब दिया।

क्या बोले राजनाथ सिंह?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि यह घटना 9 मार्च को निरीक्षण के दौरान अनजाने में हुई थी। राजनाथ ने बताया था कि नियमित रखरखाव और निरीक्षण के दौरान लगभग 7 बजे गलती से एक मिसाइल को छोड़ दिया गया था। राजनाथ ने घटना पर खेद जताते हुए कहा कि राहत की बात है कि दुर्घटना के कारण किसी को चोट नहीं आई। सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लिया है, औपचारिक उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। राजनाथ ने ये भी कहा कि हमारा मिसाइल सिस्टम अत्यंत सुरक्षित है। इसके अलावा हमारी सुरक्षा प्रक्रियाएं और प्रोटोकॉल उच्च स्तरीय हैं और समय-समय पर इसकी समीक्षा की जाती है।