Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

दक्षिण फ्रांस के जंगलों में भीषण आग, 900 हेक्टेयर जंगल जलकर बर्बाद


पेरिस, । बीते कई हफ्तों से यूरोपीय देशों को झुलसा रही गर्मी और जंगल की आग अब पेरिस तक पहुंच गयी है। दक्षिण-पूर्वी फ्रांस के अर्देचे के जंगल वाले इलाके में भयानक आग लगी है। दक्षिणी फ्रांस में चीड़ के 900 हैक्टेयर जंगल को बर्बाद कर चुकी आग को काबू करने के लिये 500 से अधिक दमकल कर्मियों को तैनात किया गया है। और स्थानीय लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला गया। फ्रांसीसी दैनिक समाचार पत्र ले फिगारो ने यह जानकारी दी।

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, मुख्य आग अर्देचे नदी के पास वाले इलाके में लगी है और अब यह आग वोग शहर की ओर जा रही है जहां अर्देचे के अग्निशामक स्थित हैं। अधिकारियों ने कहा कि आग से कोई ‘बस्तियां खतरे में नहीं थीं’ और लैविल्डियू के औद्योगिक क्षेत्र को ‘सुरक्षित’ कर दिया गया था।

स्थानीय अधिकारियों ने कहा- कई सड़कों को बंद कर दिया गया है और आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक कई इलाकों में तापमान बढ़कर 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। फिलाडेल्फिया में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के करीब है। क्षेत्र का तापमान बढ़ने से लोगों की मुश्किल बढ़ गई है। भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए कूलिंग सेंटर खोलने और स्टेशनों की एयरकंडीशनिंग करने के लिए कहा गया है।

स्‍थानीय प्रशासन ने सार्वजनिक सेवा दी रही बसों में एयरकंडीशनर चलाने के निर्देश जारी किए हैं। लोगों को ज्यादा पानी पीने, कम समय तक घर से बाहर रहने, हल्के कपड़े पहनने के निर्देश दिए गए हैं। बुजुर्ग लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने को कहा गया है। पालतू जानवरों को लेकर भी खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। न्यूयार्क सिटी प्रशासन ने रविवार को गर्मी से एक व्यक्ति के मरने की पुष्टि की। बताया जाता है कि न्यूयार्क सिटी में तापमान रिकार्ड 36 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की आशंका है।