नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण पर राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में शामिल हुए। उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाई। साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए एक कविता पढ़ी।
पीएम मोदी ने पढ़ी कविता
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा,
मोदी की गारंटी का दौर है।
नए भारत की भोर,
आउट ऑफ वारंटी चल रहीं दुकानें,
खोजें अपनी ठौर।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कसा तंज
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा, मेरा विश्वास पक्का हो गया है कि कांग्रेस पार्टी सोच से भी आउटडेटेड हो गई है। उन्होंने कहा कि जब सोच ही आउटडेटेड हो गई है, तो इन्होंने अपना कामकाज भी आउटसोर्स कर दिया है। देखते ही देखते इतना बड़ा दल, इतने दशकों तक देश पर राज करने वाले दल का ऐसा पतन। पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि ये देखकर हमें खुशी नहीं हो रही बल्कि हमारी आपके प्रति संवेदनाएं हैं।