Latest News नयी दिल्ली बंगाल राष्ट्रीय

CAA को दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती, शाह बोले- रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के लिए


कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को बंगाल में मतुआ समुदाय की नागरिकता को लेकर चिंताओं को दूर करने के प्रयास के तहत आश्वस्त किया कि समुदाय के सदस्यों को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के तहत नागरिकता मिलेगी।

 

CAA को दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकता

उत्तर 24 परगना जिले में मतुआ समुदाय के गढ़ बनगांव में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सीएए के बारे में झूठा प्रचार और अफवाहें फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ममता सीएए के क्रियान्वयन को कभी नहीं रोक सकतीं, क्योंकि यह केंद्र का कानून है। शाह ने स्पष्ट कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत मेरे शरणार्थी भाइयों को भारत का नागरिक बनने से नहीं रोक सकती। ये मोदी का वादा है। ममता बनर्जी को यह याद रखना चाहिए कि नागरिकता केंद्र सरकार के विशेष अधिकार के अंतर्गत है, न कि राज्य सरकारों के अधीन।

झूठ बोल रही हैं ममता बनर्जी

शाह ने कहा कि ममता बनर्जी यह झूठ बोल रही हैं कि जो कोई भी सीएए के तहत नागरिकता के लिए आवेदन करेगा, उसे समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। मैं मतुआ समुदाय के लोगों को गारंटी देता हूं कि किसी को कोई परेशानी नहीं होगी। आपको नागरिकता मिलेगी और आप देश में सम्मान के साथ रह सकेंगे।

ममता का वोट बैंक बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठिए

शाह ने आरोप लगाया कि ममता दीदी वोट बैंक की राजनीति के लिए घुसपैठ की अनुमति देती हैं, लेकिन सीएए का विरोध कर रही हैं। ममता का वोट बैंक बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठिए हैं। ममता उससे डरती हैं। शाह ने आरोप लगाया कि ममता वोट बैंक को खुश करने के लिए हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता मिलने का विरोध कर रही हैं और घुसपैठियों के समर्थन में सीएए के खिलाफ रैलियां निकाल रही हैं। शाह ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि वह सीएए को रद करने की बात कह रही है। शाह ने कहा कि राहुल गांधी की नानी भी सीएए को नहीं रद कर सकती। उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनने पर घुसपैठिए को चुन-चुन कर निकालेंगे।

30 सीटें आते ही ममता का समय समाप्त हो जाएगा

हावड़ा के उलबेडिय़ा की जनसभा में शाह ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि केवल भाजपा ही बंगाल में टीएमसी के भ्रष्टाचार के शासन को समाप्त कर सकती है। शाह ने कहा कि टीएमसी शासन में कटमनी संस्कृति से लेकर घुसपैठ तक, बम विस्फोटों से लेकर भतीजा (अभिषेक बनर्जी) के गुंडों द्वारा लोगों को परेशान करने, सिंडिकेट राज व अराजकता से बंगाल की स्थिति खराब है। केवल नरेन्द्र मोदी व भाजपा ही बंगाल को इस स्थिति से बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बंगाल से 30 सीटें आते ही ममता का समय समाप्त हो जाएगा।

घोटालेबाज जेल जाने के लिए रहें तैयार

शाह ने टीएमसी को चेतावनी देते हुए कहा कि चिटफंड घोटाला, शिक्षक भर्ती घोटाला, नगर पालिका भर्ती घोटाला, राशन घोटाला, मवेशी और कोयला तस्करी में शामिल लोगों को जेल जाने के लिए तैयार रहना चाहिए। किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

पहले चार चरणों में भाजपा जीतेगी 270 सीटें

शाह ने यह भी कहा कि पहले चार चरणों में 380 सीटों के लिए मतदान पूरे हो चुके हैं। बंगाल में 18 सीटों का चुनाव हो गया है। आज में बता कर जाता हूं 380 में से पीएम मोदी 270 सीट लेकर पूर्ण बहुमत प्राप्त कर चुके हैं। आगे की लड़ाई 400 पार करने की है।