नई दिल्ली, भारत सरकार ने कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिकों और छात्रों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। विदेश मंत्रालय ने कनाडा में बढ़ रहे अपराधों और भारत विरोधी गतिविधियों की ताजा घटनाओं के बीच यह चेतावनी जारी की है और सतर्क रहने की सलाह दी है। बता दें कि कनाडा में हाल ही में घृणा अपराधों में इजाफा देखा गया है।
कनाडा के अधिकारियों से जांच की अपील
विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक बयान में कहा कि कनाडा में भारतीय लोगों ने इन घटनाओं को कनाडा के अधिकारियों के साथ प्रमुखता से उठाया है। मंत्रालय के अनुसार अधिकारियों से इन अपराधों की जांच करने का अनुरोध किया गया है।