वाशिंगटन, । अमेरिका में 2020 का राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद परिणाम उलटने के प्रयास का समर्थन करने वाले कम से कम पांच डोनाल्ड ट्रंप समर्थक रिपब्लिकन सांसदों ने माफी मांगी है। 6 जनवरी, 2021 की कैपिटल हिंसा की जांच कर रही प्रतिनिधि सभा के पैनल के सामने सुनवाई के पांचवें दिन रिप्रजेंटेटिव एडम किंजिंगर ने अपनी गवाही में कहा, ‘ राष्ट्रपति ट्रंप ने वास्तव में जांच की परवाह नहीं की। वह चाहते थे कि न्याय विभाग उनकी झूठे आरोपों पर अपनी मुहर लगा दे।’
पैनल की जांच इस बात पर केंद्रित है कि चुनाव हारने के बाद कैसे तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शीर्ष न्यायिक अधिकारियों व कानून प्रवर्तन अधिकारियों पर अनुचित दबाव डाला। उल्लेखनीय है कि 6 जनवरी, 2021 को ट्रंप के हजारों समर्थकों ने वाशिंगटन डीसी में कैपिटल हिल पर धावा बोल दिया और राष्ट्रपति चुनाव परिणामों की पुष्टि करने की प्रक्रिया में कांग्रेस के संयुक्त सत्र को बाधित कर दिया था। इस घटना में दर्जनों लोग घायल हो गए थे जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल थे।