- तेजस्वी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री का ट्विटर देखते हैं तो यह पता चलता है कि उन्हें और लोगों से मिलने का समय है लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री से मिलने का समय नहीं है. अब तक तो समय मिल जाना चाहिए था.
पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में जातीय जनगणना कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि यह सबको पता है कि बिहार विधानसभा से दो बार जातीय जनगणना को लेकर सर्वसम्मति प्रस्ताव पारित किया जा चुका है. बीजेपी भी समर्थन में थी, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने का भी समय नहीं है. यह तो नीतीश कुमार ही समझें कि ऐसा क्यों हो रहा है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर देखते हैं तो और लोगों से मिलने का समय है लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री से मिलने का समय नहीं है. ऐसे में नीतीश कुमार समझें कि उन्हें क्यों नहीं समय दिया जा रहा है. वह बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलते हैं और जिस बिहार ने लोकसभा में 40 में से 39 सीट जीत कर दिया उसके लिए समय नहीं है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे सीएम नीतीश कुमार का अपमान
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बयान में बिहार के मुख्यमंत्री का साथ भी दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखे एक सप्ताह हो गया, अब तक तो समय मिल जाना चाहिए था. इसलिए हमने भी चिठ्ठी लिखकर गुहार लगाई है कि हमें समय मिलना चाहिए. यह लड़ाई देश हित, राज्य हित और जनहित में है. दोनों जगह एनडीए की सरकार है.