News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

‘CBI जैसे ED भी मुझे आठ महीने पहले बुला सकती थी लेकिन इनका मकसद’, केजरीवाल का बड़ा आरोप


नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी के तीन समन मिलने के बाद भी पेश नहीं होने के बाद बृहस्पतिवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर कई आरोप लगाए साथ ही अपनी पार्टी के उन नेताओं का बचाव भी किया जो जेल गए हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में कहा कि ‘शराब घोटाला’ ये शब्द आपने बीते एक साल में कई बार सुना होगा। इसे लेकर कई जांच हुई और कई नेताओं की गिरफ्तारी हुई लेकिन आज तक इस मामले में एक पैसे का भी हेर-फेर नहीं मिला है।

‘क्या सारे पैसे हवा में उड़ गए?’

केजरीवाल ने कहा कि अगर भ्रष्टाचार वाकई में हुआ है तो करोड़ों रुपये कहां गए, क्या हवा में उड़ गए? सच्चाई ये है कि कोई भ्रष्टाचार हुआ ही नहीं है। होता तो पैसा भी मिलता।

खुले आम गुंडागर्दी चल रही है किसी को भी पकड़ के जेल में डाल रहे हैं। अब ये मुझे भी गिरफ्तार करना चाहते हैं। मेरी सबसे बड़ी संपत्ति मेरी ईमानदारी है।

सीएम ने आगे कहा, मुझे ईडी के जो समन भेजे जा रहे हैं, वे जांच के लिए नहीं बल्कि राजनीति से प्रेरित है। मुझे मेरे वकील ने बताया  है कि यह समन गैरकानूनी हैं। यह क्यों हैं वो मैं इन्हें विस्तार से पत्र लिखकर बता चुका हूं लेकिन इन्होंने मेरे एक भी खत का जवाब नहीं दिया।

‘ईडी भी मुझे आठ महीने पहले बुला सकती थी’

सीएम आगे बोले, भाजपा मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकने की साजिश रच रही है। आठ महीने पहले मुझे सीबीआई ने बुलाया था तो मैं गया था, ईडी भी मुझे पहले बुला सकती थी। लेकिन इन्होंने तब नहीं बुलाया अब लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ये मुझे समन भेज रहे हैं।

मुख्यमंत्री केजरीवाल आगे बोले, भाजपा मेरे जैसे ईमानदार नेताओं पर शिकंजा कसना चाहती है, जेल में डालना चाहती है। भ्रष्टाचारियों पर भाजपा कोई कार्रवाई नहीं करती, जो भाजपा में चला जाता है, उसके सभी दाग भी धुल जाते हैं।

‘मैं कट्टर ईमानदार हूं, खून का हर कतरा देश के लिए’

केजरीवाल ने कहा, हम भाजपा का मुकाबला भी इसीलिए कर पा रहे हैं क्योंकि हम ईमानदार हैं, हमने कुछ गलत नहीं किया। मैं कट्टर ईमानदार हूं, देश के लिए काम करना चाहता हूं, मेरा तन, मन, धन सब देश के लिए है, मेरे खून का एक एक कतरा देश के लिए है।