Latest News नयी दिल्ली बंगाल

CBI टीम फिर RG कर मेडिकल अस्पताल पहुंची, क्राइम सीन की डिजिटल मैपिंग होगी; पूर्व प्रिंसिपल से पूछताछ जारी


कोलकाता। महानगर में प्रशिक्षु डॉक्‍टर के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में पूर्व प्रिसिंपल डॉक्टर संदीप घोष से लगातार दूसरे दिन पूछताछ के बीच सीबीआई की एक टीम शनिवार सुबह फिर से घटनास्थल पर पहुंची। अब आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के मौका-ए-वारदात की डिजिटल मैपिंग की जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक अब तक की जांच में सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि मामले में गिरफ्तार आरोपित संजय राय गुरुवार रात करीब 11:00 बजे अस्पताल आता है। वहां पहुंचने के बाद करीब 30 मिनट तक वह अस्पताल में ही रहता है। इस 30 मिनट में आरोपित राय की मूवमेंट अस्पताल में नजर आ रही है इसके बाद वह दोबारा देर रात 3:45 से 3:50 के बीच अस्पताल आता है और किसी मकसद से सेमिनार हॉल के अंदर जाता नजर आया है। करीब 35 मिनिट बाद वह सेमिनार हॉल से बाहर निकल आता है।

पीड़िता और उसके दोस्तों ने रात में खाना ऑर्डर किया

सूत्रों के मुताबिक पीड़िता और उसके दोस्तों ने खाना रात में करीब 12 बजे ऑर्डर किया था यह खाना एक ऑनलाइन ऐप के जरिए मंगवाया गया था। कोलकाता पुलिस ने इस डिलीवरी बॉय के बयान भी दर्ज किए थे।

खाना खाने के चार घंटे बाद हुई मौत

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता की मौत भी आखिरी बार खाना खाने के चार घंटे बाद हुई है। सीबीआई ने मृतका के उन चारों डॉक्टर के बयान भी दर्ज किए है जिन्होंने उसके साथ रात में ऑनलाइन ऐप से खाना ऑर्डर करके मंगवाकर खाया था।

सीबीआई ने कई लोगों के बयान दर्ज किए

सीबीआई की टीम कई लोगों के बयान दर्ज कर रही है, जो की पीड़िता से सीधे तौर पर जुड़े हुए थे और घटना से पहले उससे मिले थे। सीबीआई संजय राय के मोबाइल फोन की डिटेल्स को भी खंगालने के साथ उसकी मोबाइल लोकेशन से उस रात की पूरी गतिविधियों को जांच रही है।