News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

UP Election 2022: अराजक तत्‍व ने ईवीएम में डाला फेव‍िक्विक, लखीमपुर में काफी देर बाधित रहा मतदान


लखीमपुर, । लखीमपुर सदर विधानसभा क्षेत्र में बुधवार सुबह मतदान शुरू होने के करीब एक घंटे बाद किसी शरारती वोटर ने ईवीएम में फेवि‍क्‍वि‍क डाल दिया। जिससे उसका बटन दबना बंद हो गया। जैसे ही सूचना बीएलओ के माध्यम से अधिकारियों को लगी तो वहां हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में जिला प्रशासन ने ईवीएम बदलवा दी और करीब 15 मिनट बाद मतदान फिर से बहाल हुआ।

यह मामला लखीमपुर विधानसभा क्षेत्र के कादीपुर सानी पोलिंग बूथ पर सामने आया। सुबह न‍िर्धार‍ित समय पर मतदान शुरू हुआ। बूथ पर बड़ी संख्‍या में मतदाता वोट डालने पहुंचे थे। इसी दौरान क‍िसी अराजक तत्‍व ने ईवीएम के साइक‍िल वाले खाने में फेवि‍क्‍व‍िक डाल द‍िया, ज‍िससे उसका बटन दबना बंद हो गया। जिला अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि जैसे ही मामला संज्ञान में आया तत्काल ईवीएम चेंज करा दी गई है और वहां मतदान दोबारा शुरू हो चुका है। यह भी बताया कि संबंधित आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है जल्दी ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

करीब 28 लाख मतदाता वाले लखीमपुर खीरी जिले में सुबह ठीक 7 बजे मतदान शुरू हो गया था। जिले की आठ विधानसभा सीटों पर सुबह से ही मतदाता कतार लगाकर अपने अपना वोट डालने के लिए खड़े नजर आए। लगभग सभी पोलिंग बूथों पर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर इस चुनाव में सबसे ज्यादा सुर्खियों वाली सीट निघासन जहां केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र का गृह क्षेत्र है वहां सुबह से ही मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ है। वहीं दूसरी ओर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह एसपी संजीव सुमन अपने लाव लश्कर के साथ सभी पोलिंग बूथों पर भ्रमण कर रहे हैं सुबह 9:00 बजे तक जिले की सभी आठों सीट पर ओवराल साढ़े नौ फ़ीसदी मतदान होने की खबर है।