News TOP STORIES नयी दिल्ली बंगाल राष्ट्रीय

‘CBI नहीं दिला पा रही मृतक महिला डॉक्टर को न्याय’, ममता बोलीं- BJP का बंगाल बंद केस से ध्यान भटकाने की साजिश


कोलकाता। भाजपा के बंगाल बंद पर सीएम ममता बनर्जी ने आज जमकर हमला बोला है। ममता ने कहा कि इस बंद का उद्देश्य बंगाल को बदनाम करना है, यह आरजी कर अस्पताल में बलात्कार-हत्या मामले की जांच को पटरी से उतारने की साजिश रच रही है।

हम 7 दिनों में दिलाने मौत की सज

कोलकाता में आयोजित टीएमसी छात्रसंघ की रैली में सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि अगर राज्य सरकार के पास शक्ति होती, तो हम डॉक्टर की हत्या के आरोपियों को 7 दिनों के भीतर मौत की सजा दिलाते। ममता ने कहा कि हम मृत डॉक्टर के आरोपियों को मौत की सजा दिलाने के लिए आंदोलन शुरू करेंगे।

बलात्कारियों के खिलाफ नया कानून लाएगी ममता

ममता ने आगे कहा कि हम अगले सप्ताह विधानसभा में राज्य कानून में संशोधन पारित करेंगे और बलात्कार के दोषियों को फांसी की सजा देंगे। सीएम ने कहा,

मैं आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों से आग्रह करती हूं कि वे अब काम पर लौट आएं, हम उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेंगे।

सीबीआई नहीं दिला पा रही न्याय

सीएम ने आगे कहा कि डॉक्टर बलात्कार-हत्या की जांच सीबीआई द्वारा अपने हाथ में लिए जाने के सोलह दिन बीत चुके हैं, लेकिन न्याय अभी तक नहीं मिल रहा है।

AI से BJP कर रही साइबर हमले

टीएमसी छात्र विंग की रैली में ममता ने कहा कि भाजपा एआई का उपयोग करके बड़े पैमाने पर साइबर अपराधों में लिप्त है, जिससे सामाजिक अशांति पैदा हो रही है।