Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली लखनऊ

 CBI ने की बड़ी कार्रवाई, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में की गई छापेमारी


  1. गोमती रिवर फ्रंट घोटाले को लेकर सीबीआई ने जांच तेज कर दी है सीबीआई ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी छापेमारी की है. राज्य सरकार ने चार साल पहले घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति की थी.

Gomti Riverfront Scam: गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में सीबीआई ने आज एक साथ 40 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की. इस छापेमारी में नोएडा और ग्रेटर नोएडा भी शामिल हैं. यहां पर सीबीआई की टीम लगभग सुबह 8:30 बजे पहुंची जिसके बाद उसने छापेमारी की कार्रवाई शुरू की गई.

सीबीआई ने की छापेमारी
बता दें कि, नोएडा के सेक्टर 29 स्थित 572 नंबर फ्लैट पर सुबह करीब 8:30 बजे सीबीआई की टीम पहुंची है और गोमती रिवर फ्रंट घोटाले से जुड़ी जानकारी और दस्तावेजों को खंगाला. इसके अलावा ग्रेटर नोएडा के NRI सिटी में भी सीबीआई ने छापेमारी कर जनकारी और साक्ष्य जुटाए.

सातेंद्र त्यागी का है फ्लैट
नोएडा के सेक्टर 29 के जिस फ्लैट में सीबीआई ने छापेमारी की है वो सातेंद्र त्यागी का है. सीबीआई की इन्वेस्टिगेशन में कोई अवरोध उत्पन्न ना हो इसलिए मीडिया और किसी भी सिविल व्यक्ति को अंदर जाने से पूरी तरह से रोक दिया गया था.

तेज कर दी है जांच
सीबीआई ने जिस तरह से 17 जिलों के 40 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है, उससे ये तस्वीर अब साफ हो जाती है कि गोमती रिवर फ्रंट घोटाले को लेकर सीबीआई ने अपनी जांच तेज कर दी है. उम्मीद है कि इस घोटाले से जुड़े हुए अधिकारियों और सफेदपोश लोगों को सीबीआई बेनकाब करेगी.