नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के अस्पतालों में नकली दवाओं की आपूर्ति की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच का आदेश दिया है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बात दें, दिसंबर में दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के.सक्सेना ने गृह मंत्रालय से मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। इस मामले पर दिल्ली सरकार का कहना था कि उसने पहले ही एलजी ऑफिस को इस बारे में जानकारी दे दी थी।
सतर्कता विभाग ने सौंपी थी रिपोर्ट
बता दें, सतर्कता विभाग ने नकली दवाओं को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना को अपनी रिपोर्ट दी थी। इसमें कहा गया था कि दिल्ली के कई अस्पतालों में नकली दवाओं की आपूर्ति की जा रही है। इसके बाद एलजी ने मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। इस पर दिल्ली सरकार ने कहा था कि एलजी को इस संबंध में दो महीने पहले ही बता दिया था।