- लखनऊ,: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बुधवार को ट्वीट करते हुए सीबीसएई की ही तहर अन्य बोर्ड व राज्य बोर्ड की परीक्षाएं भी रद्द करने की मांग की है। दरअसल, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जून को बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अहम बैठक की थी। जिसमें सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया।
रद्द होनी चाहिए अन्य बोर्ड व राज्य की परीक्षाएं
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बुधवार 2 जून को ट्वीट कर कहा, ‘परीक्षार्थियों-अभिभावकों के दबाव के आगे आख़िरकार असंवेदनशील भाजपा सरकार को झुकना ही पड़ा और CBSE 12वीं की परीक्षा रद्द किये जाने का फ़ैसला उन्हें लेना ही पड़ा। अब इसी आधार पर अन्य बोर्ड व राज्य बोर्ड की परीक्षाएं भी रद्द की जानी चाहिए। No Examination Without Vaccination।
परीक्षा रद्द करने का बीएसपी ने किया स्वागत
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष व यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने भी ट्वीट कर सीबीएसई 12वीं की परीक्षा रद्द करने का स्वागत किया था। मायावती ने कहा, ‘देश में कोरोना महामारी के चलते बच्चों व बच्चियों की सेहत व सुरक्षा आदि को ख़ास ध्यान में रखकर केन्द्र सरकार द्वारा CBSE की 12वीं की परीक्षा रद्द करने के आज लिए गए फैसले का बीएसपी स्वागत करती है, क्योंकि छात्रों व अभिभावकों आदि के साथ-साथ यही समय की मांग भी थी।’