Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

कमजोर वैश्विक रुख से शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स 59000 के नीचे


नई दिल्ली, । वैश्विक बाजारों में नरमी के रुख के साथ आधार दरों में और बढ़ोतरी की चिंताओं के बीच बेंचमार्क सूचकांकों ने सोमवार को कमजोर रुख के साथ कारोबार की शुरुआत की। ताजा विदेशी फंडों की निकासी और आईटी इंडेक्स में कमजोर रुख ने भी निवेशकों की भावनाओं को प्रभावित किया।

खबर लिखे जाने तक बीएसई सेंसेक्स 354.81 अंकों की गिरावट के साथ 59,109.12 पर ट्रेड कर रहा था। एनएसई निफ्टी 107.4 अंक गिरकर 17,358.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स पैक से इंफोसिस, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा स्टील और मारुति सबसे फिसड्डी थे। लाभ में रहने वालों में एनटीपीसी, नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक शामिल थे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया, जापान, चीन और हांगकांग गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुए थे। शुक्रवार को बीएसई बेंचमार्क 141.87 अंक या 0.24 प्रतिशत गिरकर 59,463.93 पर बंद हुआ था। निफ्टी 45.45 अंक या 0.26 प्रतिशत गिरकर 17,465.80 पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.46 प्रतिशत गिरकर 82.86 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुक्रवार को 1,470.34 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

शुरुआती कारोबार में रुपया 19 पैसे गिरा

अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और घरेलू शेयर बाजारों में नरमी के रुख से रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 19 पैसे गिरकर 82.94 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर 82.87 पर खुला, फिर पिछले बंद के मुकाबले 19 पैसे की गिरावट दर्ज करते हुए और गिरकर 82.94 पर आ गया।

शुक्रवार को पिछले सत्र में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.75 पर बंद हुआ था। डॉलर सूचकांक, जो छह मुद्राओं के मुकाबले ग्रीनबैक की ताकत का अनुमान लगाता है, 0.04 प्रतिशत बढ़कर 105.25 हो गया।

कमजोर घरेलू बाजारों और सकारात्मक ग्रीनबैक पर भारतीय रुपये में गिरावट आई है। कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का भी रुपये पर दबाव रहा। इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.38 प्रतिशत गिरकर 82.84 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।