Latest News करियर नयी दिल्ली

CBSE बोर्ड के छात्रों ने CJI को लिखा पत्र,परीक्षा रद्ध करने की मांग की


  • नई दिल्ली। देश भर में कोरोना वायरस के संकट के बीच सीबीएसई बोर्ड के छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट को पत्र लिखकर परीक्षा रद्ध करने की अभूतपूर्व मांग की है। दरअसल कोरोना महामारी संकट के बीच में ही सीबीएसई 12 वीं बोर्ड की परीक्षा होने की अटकलें तेज हो गई है। जिसको लेकर छात्रों का यह पहल महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

बता दें कि लगभग 300 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमना को पत्र लिखा है। जिसमें परीक्षा रद्ध करने के साथ-साथ वैकल्पिक मूल्यांकन व्यवस्था करने का भी आग्रह किया है। ताकि कोरोना काल में सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित किया जा सकें। मालूम हो कि देश भर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चल रही है। जिस कारण ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन लागू है। देश में संक्रमितों की संख्या के साथ-साथ मरने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। जिसको देखते हुए सभी शैक्षणिक गतिविधि पर भी रोक लगी हुई है।