- CBSE 10th Result 2021: पिछले एकेडमिक ईयर की तुलना में इस साल पास प्रतिशत 7.58 प्रतिशत अधिक रहा है. इस साल सीबीएसई दसवीं के रिकॉर्ड 99.04% छात्रों ने परीक्षा पास की है.
सीबीएसई दसवीं कक्षा का परिणाम 2021 मंगलवार को घोषित कर दिया गया है. इस साल सीबीएसई दसवीं के रिकॉर्ड 99.04% छात्रों ने परीक्षा पास की है. कोरोना महामारी काल में छात्रों का असेसमेंट पिछली कक्षाओं में उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर किया गया है. पिछले एकेडमिक ईयर की तुलना में इस साल पास प्रतिशत 7.58 प्रतिशत अधिक रहा है. इस साल सीबीएसई दसवीं के रिकॉर्ड 99.04% छात्रों ने परीक्षा पास की है.
पिछले साल की तुलना में इस साल पास प्रतिशत 7.58 प्रतिशत अधिक है
पिछले एकेडमिक ईयर की तुलना में इस साल पास प्रतिशत 7.58 प्रतिशत अधिक रहा है. गौरतलब है कि इस साल परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई है जबकि पिछले साल पहला लॉकडाउन लगाए जाने से पहले कुछ विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जा चुकी थी. बता दें कि इस साल 12वीं कक्षा का पास प्रतिशत 99.37% रहा है. कक्षा 10 के छात्रों का मूल्यांकन यूनिट टेस्ट, मिड टर्म /हाफ ईयरली परीक्षाओं और प्री-बोर्ड परीक्षाओं में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया था. पिछले साल की तरह, बोर्ड ने इस साल भी असेसमेंट मैथड में बदलाव को देखते हुए मेरिट सूची जारी नहीं की है.
10वीं के 20 लाख से ज्यादा छात्रों ने 90 % से ज्यादा स्कोर किया है
बोर्ड ने इस साल परीक्षा में बैठने वाले 21 लाख 13 हजार 767 रेग्यूलर स्टूडेंट्स में से 20 लाख 97 हजार 128 के परिणाम घोषित किए है. उनमें से 20लाख 76 हजार 997 या 99.04% छात्रों ने 10वीं बोर्ड कक्षा पास की है. कम से कम 20 लाख 962 और 57 हजार 824 छात्रों ने क्रमशः 90% और 95% से ज्यादा मार्क्स हासिल किए हैं, जो इसी रेंज में पिछले वर्ष के 18 लाख 43 हजार 58 और 41 हजार 8 सौ 4 छात्रों के स्कोर से ज्यादा है.