नई दिल्ली, । CBSE 12th Term 1 Result 2022: सीबीएसई 12वीं टर्म 1 रिजल्ट 2022 की घोषणा की राह देख रहे उम्मीदवारों का इंतजार कभी भी समाप्त हो सकता है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीनियर सेकेंड्री यानि कक्षा 12 की टर्म 1 परीक्षाओं के नतीजे अब कभी भी घोषित किए जा सकते हैं। हालांकि, स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि सीबीएसई द्वारा टर्म 1 रिजल्ट के अंतर्गत उन्हें पास या फेल घोषित नहीं किया जाएगा और अभी सिर्फ पहले चरण की परीक्षाओं के विषयवार अंक जारी किए जाएंगे। वहीं, पास या फेल की गणना स्टूडेंट्स के टर्म 2 एग्जाम के मार्क्स के कंबाईंड स्कोर से निर्धारित होगा।
शुक्रवार, 11 मार्च तक घोषित होने हैं सीबीएसई 12वीं टर्म 1 रिजल्ट 2022
सीबीएसई द्वारा कक्षा 12 की परीक्षाओं के परिणाम शुक्रवार, 11 मार्च 2022 तक घोषित किए जाने हैं। बोर्ड से वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त अपडेट के आधार पर प्रकाशित विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीनियर सेकेंड्री टर्म 1 एग्जाम रिजल्ट को पहले जारी किया जाएगा और स्टूडेंट्स के मार्क्स इसी सप्ताह के अंत तक जारी कर दिए जाएंगे। हालांकि, कक्षा 10 के परिणामों की घोषणा बाद में की जाएगी।
सीबीएसई 12वीं टर्म 1 रिजल्ट 2022 देखने के विकल्प
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सम्बन्ध देश भर के स्कूलों में वर्ष 2021-22 के दौरान कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को पहले टर्म में अपने विषयवार मार्क्स जानने के लिए सीबीएसई के रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद, नये पेज पर छात्रों को अपने रोल नंबर, आदि भरकर सबमिट करने होंगे। इसके बाद छात्र अपना परिणाम देख सकेंगे। वैकल्पिक तौर पर स्टूडेंट्स डिजीलॉकर पोर्टल, digilocket.gov.in पर या इसके मोबाइल ऐप्प पर लॉग-इन करके भी अपने मार्क्स जान सकेंगे।