नई दिल्ली, । CBSE Term 2 Class 10 Science Paper: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन यानि सीबीएसई द्वारा वर्ष 2021-22 की टर्म 2 परीक्षाओं के अंतर्गत आज, 10 मई 2022 को सेकेंड्री कक्षा के लिए विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया। सीबीएसई टर्म 2 कक्षा 10 विज्ञान विषय की परीक्षा सुबह 10.30 बजे शुरू हुई और दोपहर 12.30 बजे समाप्त हुई। स्टूडेंट्स को साइंस क्वेश्चन पेपर रीडिंग के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया था। सीबीएसई द्वारा घोषित मार्किंग स्कीम के अनुसार, कक्षा 10 विज्ञान विषय की परीक्षा 40 अंकों की है और क्वेश्चन पेपर में प्रश्नों को इसमें तीन सेक्शन में बांटा गया था। पहले सेक्शन में दो-दो अंकों के सात प्रश्न, दूसरे में तीन-तीन अंकों के छह प्रश्न और तीसरे में चार-चार अंकों के 2 प्रश्न निर्धारित थे। स्टूडेंट्स को सभी प्रश्न हल करने अनिवार्य थे और इंटर्नल च्वाइस दिए गए थे।
