- CBSE 12th Improvement 2021: सीबीएसई 12वीं के इम्प्रूवमेंट परीक्षा का परिणाम कल जारी किया जा सकता है. हालांकि इस संबंध में बोर्ड द्वारा कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कक्षा 12 के प्राइवेट उम्मीदवारों और इम्प्रूवमेंट एग्जाम का परिणाम 30 सितंबर 2021 यानी कल दोपहर 12 बजे घोषित किए जाने की उम्मीद है. हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. जो छात्र अगस्त और सितंबर में हुई ऑफलाइन परीक्षा में शामिल हुए थे, वे परिणाम जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
CBSE 10 वीं परिणाम 2021 की तारीख और समय जल्द होगा जारी
कक्षा 12 के छात्रों के लिए सीबीएसई इंप्रूवमेंट परीक्षा 25 अगस्त 2021 से 15 सितंबर 2021 तक आयोजित की गई थी. बोर्ड द्वारा सीबीएसई 10वीं परिणाम 2021 की तारीख और समय जल्द ही जारी करने की उम्मीद है. छात्र रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके अपना रिजल्ट एक्सेस कर सकेंगे.
CBSE 12वीं इ म् प्रूवमेंट परीक्षा क े परिणाम प्राथमिकता आधार पर होंगे घोषित
गौरतलब है कि बोर्ड ने कहा है कि वह कक्षा 12 के छात्रों के परिणाम प्राथमिकता के आधार पर घोषित करेगा ताकि उन्हें देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों में आवेदन करने के समान अवसर मिले. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड परीक्षा परिणाम से संबंधित सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.gov.in पर नजर बनाए रखें.