News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

CCTV फुटेज लीक होने पर दिल्ली HC पहुंचे सत्येंद्र जैन, जेल अफसरों से रिपोर्ट तलब


नई दिल्ली, । दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल में मिल रही सुविधाओं को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है। इसी बीच बुधवार को एक सीसीटीवी वीडियो जारी किया हुआ था जिसमें जैन स्वादिष्ट भोजन का सेवन करते हुए दिखाई दे रहे थे। इसी मामले को लेकर दिल्ली कोर्ट ने सत्येंद्र जैन के खान-पान और डाइट में बदलाव किए जाने पर तिहाड़ के अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इस मामले को लेकर यह रिपोर्ट हाई कोर्ट को दोपहर 2 बजे से पहले पहुंचाई जाएगी।

सत्येंद्र जैन की ओर से दायर की गई एक और अर्जी

सत्येंद्र जैन की तरफ से CCTV वीडियो लीक को लेकर पूर्व में एक याचिका दायर की गई थी, इसी को लेकर सुनवाई में बुधवार को जैन की ओर से अधिवक्ता ने कोर्ट में कहा कि फिर से एक वीडियो लीक कर दिया गया है, और जेल प्रशासन और ईडी इसे लेकर पल्ला झाड़ रहा है। साथ ही सत्येंद्र जैन की ओर से एक और अर्जी  दायर कर मीडिया को वीडियो चलाने से रोकने की मांग की गई है।

किस मामले को लेकर हुई आज सुनवाई

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन को उपवास के दौरान तिहाड़ जेल में धार्मिक मान्यता के अनुसार फल, मेवा व अन्य खाद्य सामग्री के साथ चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की मांग वाली अर्जी पर बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई है। इस अर्जी में जैन ने बताया कि वह छह माह से उपवास पर हैं। अब तक वह कच्चे फल, मिश्रित बीज, सूखे मेवे और खजूर पर निर्भर थे। अर्जी में आरोप लगाया है कि पिछले 12 दिनों से जेल प्रशासन ने उन्हें ये सब देना बंद कर दिया है। सही पोषण न मिलने की वजह से पिछले दो सप्ताह में उनका दो किलो वजन कम हो गया है। उनका पिछले छह माह में 28 किलो वजन घटा है। 21 अक्टूबर 2022 को MRI स्कैन सहित कई अन्य चिकित्सा जांचें होनी थीं, वो भी अब तक नहीं हो पाई हैं।

सुविधाओं को लेकर अनुराग ठाकुर ने उठाए सवाल

बता दें कि जारी किए गए इस वीडियो में सत्येंद्र जैन फल और खाना खाते नजर आ रहे है। इस मामले को लेकर बीजेपी ने ट्वीटर पर लिखा था कि अदालत में गलत जानकारी दी जा रही है कि सत्येंद्र जैन को जेल में फल नहीं दिया जा रहा है। साथ ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मामले को लेकर कहा कि कोर्ट में आकर खाने की तकलीफ की बात करते हैं लेकिन जैन को खाने की ऐसी प्लेट मिल रही है, जैसी फाइव स्टार होटल में भी न मिले।

इसके अलावा दिल्ली भाजपा के बड़े नेता हरीश खुराना ने कहा कि जेल में मिल रही सुविधा को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे सत्येंद्र जैन किसी रिजॉर्ट में हैं।

मसाज का वीडियो भी हुआ था वायरल

इससे पहले भी सत्येंद्र जैन का जेल में मसाज दिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उस वीडियो के जारी होने पर भी बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर सवाल उठाए थे। इसे लेकर आप की तरफ से कहा गया था कि सत्येंद्र जैन को कोरोना काल में आक्सीजन की कमी होने के कारण डाक्टर ने एक्यूप्रेशर थैरेपी दिए जाने की सलाह दी थी। इसी थैरेपी के मद्देनजर उन्हें मसाज दी जा रही है।