Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

CDS बिपिन रावत की मौत पर चीनी मीडिया की घटिया टिप्पणी


नेशनल डेस्क: तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में भारतीय सेना के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। जहां दुनिया के कई देश जनरल बिपिन रावत की बहादुरी को याद कर उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं इसी बीच चीन अपनी घटिया हरकत से इस गमगीन माहौल पर टिप्पणी करने से बाज नहीं आया। चीन सरकार के मुख पत्र कहे जाने वाले ग्लोबल टाइम्स ने जनरल बिपिन रावत की हेलिकॉप्टर क्रैश में हुई मौत को भारतीय सेना की सबसे बड़ी खामी बताया है। अखबार ने इस पर एक आर्टिकल लिखा और जनरल रावत को ‘चीन विरोधी’ कहा है।

चीनी मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने लिखा कि जनरल बिपिन रावत के हवाई क्रैश में मारे जाने से भारतीय सेना के आधुनिकीकरण को तगड़ा झटका लगा है। ‘हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारत के रक्षा प्रमुख की मौत ने न केवल भारतीय सेना के अनुशासन और युद्ध की तैयारियों की कमी को उजागर करता है बल्कि यह देश के सैन्य आधुनिकीकरण को भी भारी झटका दिया है जिससे भारत लंबे समय तक उबर नहीं पाएगा। ग्लोबल टाइम्स ने जनरल रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश को मानवीय भूल बताते हुए लिखा कि Mi-17V5 रूसी हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल व्यापक रूप से कई देशों द्वारा होता है। दुर्घटना के सभी संभावित कारण रूसी हेलीकॉप्टर के बजाए मानवीय कारकों की ओर इशारा करते हैं।